सहिया साथी घर-घर जाकर पंजी संधारण का करेंगे कार्य
फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम एमडीए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। इसमें सभी को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए सहिया साथियों के साथ बैठक हुई, जिसमें पारिवारिक पंजी का वितरण और...
सारवां,प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम एमडीए 10 फरवरी से आरंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगी। जिसमें सर्वजन को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी। कार्यक्रम के शत प्रतिशत सफलता को लेकर शनिवार को सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ब्रजकिशोर सिन्हा के निर्देश पर एसआई मनोज कुमार पांडेय की देखरेख में सहिया साथी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके तहत पारिवारिक पंजी सर्वेक्षण के लिए सभी सहिया एवं सहिया साथी के बीच पारिवारिक पंजी का वितरण किया गया। पंजी के संधारण के लिए 18 जनवरी से 28 जनवरी तक पंजी संधारण का कार्य सहिया व सहिया साथी द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा। लोगों से अपील की गई है कि आगामी फाइलेरिया मुक्ति का हिस्सा बनकर अपने गांव व मोहल्ले से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए लोग दवा का सेवन निश्चित रूप से करेंगे। इस अवसर पर एसआई मनोज पांडेय, एमपीडब्ल्यू जयकांत तांती, सर्वेश्वर सिंह, सहिया साथी मीना देवी, रंजू देवी, मुद्रिका देवी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।