सप्ताहभर से जला ट्रांसफॉर्मर, लोग बेहाल
Gangapar News - सप्ताहभर से जला ट्रांसफार्मर,अधेरें में रह रहे लोग-करछना।विद्धुत उपकेंद्र भुंडा के तहत संचालित भडे़वरा गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह
विद्युत उपकेंद्र भुंडा के तहत संचालित भड़ेवरा गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह से फुंका पड़ा हुआ है। जिससे बस्ती में अंधेरा व्याप्त है। बिजली के अभाव में लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। उपभोक्ताओं की ओर से विभागीय टोल फ्री नंबर पर की गई शिकायत के बावजूद भी ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है। बिजली के नदारद रहने से अध्ययनरत विद्यार्थियों की तैयारियां भी प्रभावित हो रहीं हैं। जिससे विद्यार्थियों में भी नाराजगी जाहिर है। लोगों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों से शीघ्र ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।