बीबीएमकेयू : यूजी जेनरिक समेत चार यूनिवर्सिटी परीक्षा शुरू
धनबाद में बीबीएमकेयू के निर्देश पर चार परीक्षाएं शुरू हुईं, जिनमें यूजी जेनरिक, एमबीबीएस, एमएड सेमेस्टर टू और एमए इन एजुकेशन शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ देखी गई। विभिन्न परीक्षाएं 21...
धनबाद/ मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के निर्देश पर शनिवार को चार परीक्षाएं यूजी जेनरिक, एमबीबीएस, एमएड सेमेस्टर टू व एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर टू शुरू हुई। धनबाद व बोकारो के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के बाहर भीड़ देखने को मिली। पहली व दूसरी पाली में परीक्षा ली जा रही है। एमएड सेमेस्टर टू सत्र-23-25 की परीक्षा 24 जनवरी तक, एमए इन एजुकेशन सेमेस्ट टू सत्र 23-25 की परीक्षा 22 जनवरी तक ली जाएगी। दोनों परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी पीजी विभाग एकेडमिक ब्लॉक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। फर्स्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस 2023-27 (टू) सप्लीमेंट्री थ्योरी परीक्षा 24 जनवरी तक चलेगी। यूजी सेमेस्टर वन, टू, थ्री व फोर के जेनरिक इलेक्टिव पेपर की परीक्षा भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में शुरू हो गई है।
कब से कौन-कौन सी परीक्षाएं
- एलएलबी सेमे. टू सत्र-23-26 व सेमे. फोर सत्र-22-25 की परीक्षा 21 जनवरी से चार फरवरी तक
- एलएलबी सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा 22 जनवरी से 10 फरवरी तक निर्धारित है।
- बीए एलएलबी सेमेस्टर टू की परीक्षा 21 जनवरी से चार फरवरी तक
- बीए एलएलबी सेमेस्टर फोर की परीक्षा 21 जनवरी से चार फरवरी तक
- बीए एलएलबी सेमेस्टर छह की परीक्षा 22 से एक फरवरी तक
- बीए एलएलबी सेमेस्टर सात की परीक्षा 22 जनवरी से एक फरवरी तक निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।