देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो कम दाम में कई सारे डेटा और वॉइस कॉलिंग प्लान पेश करता है। जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग पोर्टफोलियो में कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। यह अर्फोडेबल प्लान आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, SMS डेटा सब मिलता है। ऐसे में अगर आप 150 रुपए से कम में 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स सर्च कर रहे हैं तो जियो के ये 5 प्लान्स आपके लिए है। जियो के इन सबसे सस्ते प्लान्स की लिस्ट में 75 रुपए, 91 रुपये, 125 रुपये, 152 रुपये है।
जियो का यह प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ है और इस रिचार्ज में 2.5GB कुल डेटा ऑफर किया जाता है। इस पैक में 100MB डेटा के अलावा 200MB डेटा मिलता है। प्लान में टोटल 50 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है।
91 रुपये वाले जियो प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को 3GB कुल डेटा मिलता है। यूजर्स हर दिन 100MB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में 200MB डेटा अतिरिक्त ऑफर किया जाता है। 91 रुपये वाले प्लान से आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में 50SMS भी मिलते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर 64kbps की स्पीड मिलती है।
जियो के इस प्लान में 23 दिन की की वैलिडिटी है। इसमें आपको डेली 0.5GB डेटा के हिसाब से टोटल 11.5GB डेटा मिलेगा। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। इसमें आपको 300 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में जियो टीवी, जियो AI क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी देता है।
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल जाती है। यह प्लान डेली 500MB यानी 0.5GB डेटा लिमिट के साथ आता है। मतलब 28 दिनों के दौरान आपको कुल 14GB डेटा दिया जा रहा है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। इसके साथ ही इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही डेली 300 SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही जियो टीवी और जियोक्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
बता दें कि जियो के ये प्लान्स जियोफोन यूजर्स के लिए हैं। जियोफोन YouTube, Facebook और Google Voice Assistant को सपोर्ट करता है। इसमें JioTV, JioCinema, JioSaavn और कई अन्य मनोरंजन ऐप भी हैं। फोन में JioChat और बिना किसी ऐप के नेटिव वीडियो कॉलिंग के लिए रियर और सेल्फी कैमरा है।