Hindi Newsफोटोगैजेट्सएयरटेल के प्लान्स ने कराई मौज, 50GB तक डेटा और OTT फ्री, कीमत 100 से 500 रुपये के बीच

एयरटेल के प्लान्स ने कराई मौज, 50GB तक डेटा और OTT फ्री, कीमत 100 से 500 रुपये के बीच

आज हम आपको एयरटेल के कुछ शानदार डेटा पैक के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको 50GB तक डेटा के साथ ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। इन प्लान की कीमत 100 रुपये से 500 रुपये के बीच है।

Kumar Prashant SinghSat, 26 April 2025 03:41 PM
1/7

यूजर्स की मौज, 50GB तक डेटा और OTT फ्री, कीमत 100 से 500 रुपये के बीच

एयरटेल अपने यूजर्स को कुछ जबर्दस्त डेटा पैक ऑफर कर रहा है। डेटा पैक उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं, जिन्हें रेग्युलर प्लान्स में ऑफर किया जाने वाले डेली डेटा कम पड़ जाता है। आज हम आपको एयरटेल के कुछ शानदार डेटा पैक के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको 50GB तक डेटा के साथ ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा।

2/7

451 रुपये वाला डेटा पैक

एयरटेल के इस डेटा पैक की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसमें आपको टोटल 50जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में 3 महीने के लिए जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

3/7

195 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस डेटा पैक की कीमत 90 दिन है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 15जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

4/7

181 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान में आपको 15जीबी डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। प्लान में कंपनी 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दे रही है।

5/7

149 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान आपके मौजूदा प्लान जितना चलेगा। इसमें आपको 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप के ऐक्सेस के साथ आता है।

6/7

100 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के लिए प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इसमें कंपनी टोटल 5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 30 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है।

7/7

डेटा पैक में कोई अडिशनल बेनिफिट

कंपनी इन डेटा प्लान में कोई भी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दे रही। साथ ही इन डेटा पैक में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी नहीं मिलेगा।