Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOverhauling Work to Halt Traffic at Piska Railway Gate in Ranchi-Tori Rail Section
नगड़ी स्थित पिस्का रेलवे फाटक मरम्मत कार्य होने के कारण रहेगा बंद
रांची-टोरी रेलखंड के अंतर्गत नगड़ी के पिस्का रेलवे फाटक पर रविवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ओवरहॉलिंग का कार्य होगा। इस दौरान पिस्का रेलवे फाटक से रोड परिचालन बंद रहेगा। रांची और गुमला से आने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 09:28 PM

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। रांची-टोरी रेलखंड के अंतर्गत नगड़ी के पिस्का स्थित रेलवे फाटक पर रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक ओवरहॉलिंग का काम होगा। इसलिए पिस्का रेलवे फाटक से उस समय रोड का परिचालन दोनों तरफ से बंद रहेगा। इस दौरान रांची की ओर से आनेवाली गाड़ियां सतीश चौक से होते हुए पिस्का रेलवे फाटक के बगल वाले रास्ते की ओर जाएगी और गुमला तरफ से आनेवाली गाड़ियां पिस्का रेलवे फाटक के बगल वाले रास्ते से मदर डेयरी होते हुए सतीश चौक की ओर निकल जाएगी। यह जानकारी संत कुमार प्रसाद वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, रेल पथ लोहरदगा ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।