Hindi Newsफोटोमनोरंजन1966 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्शन-रोमांटिक फिल्म, धर्मेंद्र नहीं थे पहली पसंद

1966 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्शन-रोमांटिक फिल्म, धर्मेंद्र नहीं थे पहली पसंद

  • पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1966 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और मीना कुमारी नजर आए थे।

Harshita PandeySun, 20 April 2025 09:23 AM
1/8

धर्मेंद्र

पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1966 की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्शन-रोमांटिक फिल्म के बारे में बता रहे हैं।

2/8

पहचना पाए फिल्म का नाम

इस फिल्म में धर्मेंद्र और मीना कुमारी नजर आए थे। क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। फिल्म का नाम था फूल और पत्थर।

3/8

गोल्डन जुबली हिट करने वाली फिल्म

फूल और पत्थर वो फिल्म थी जिसके बाद धर्मेंद्र को स्टारडम मिला। IMDb के मुताबिक, फिल्म 50 हफ्तों तक लगातार सिनेमाघरों में स्क्रीन (गोल्डन जुबली हिट) पर लगी थी।

4/8

धर्मेंद्र नहीं थे पहली पसंद

इस फिल्म में धर्मेंद्र ने शानदार काम किया गया था। हालांकि, धर्मेंद्र इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। धर्मेंद्र से पहले सुनील दत्त को ये फिल्म ऑफर हुई थी।

5/8

फिल्म छोड़ना चाहते थे धर्मेंद्र

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक प्वाइंट ऐसा आया था जब धर्मेंद्र फिल्म को छोड़ना चाहते थे। उनकी डायरेक्टर के साथ अनबन हो गई थी।

6/8

फिर नहीं छोड़ी धर्मेंद्र ने फिल्म

धर्मेंद्र का मानना था कि डायरेक्टर ओपी रलहन बहुत घमंडी थे और इस वजह से वो फिल्म छोड़ना चाहते थे। हालांकि, अंत में उन्होंने फिल्म को नहीं छोड़ने का फैसला लिया था।

7/8

कितनी थी फिल्म की कमाई

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र और मीना कुमारी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ की कमाई की थी।

8/8

कितनी है आईएमडीबी रेटिंग

धर्मेंद्र और मीना कुमारी की इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।