Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsProtests Erupt at ECC Over Student Aman Yadav s Drowning Death

मुट्ठीगंज थाने से ईसीसी तक छात्रों का हंगामा

Prayagraj News - यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के बीएससी छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से मौत के बाद छात्रों और परिजनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी, परिजनों को नौकरी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
मुट्ठीगंज थाने से ईसीसी तक छात्रों का हंगामा

यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के बीएससी के छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से मौत के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों संग छात्रों ने सोमवार को मुट्ठीगंज थाने से लेकर कॉलेज तक जमकर हंगामा किया। छात्रों ने एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) और डीएसडब्ल्यू रहे प्रो. अजिन रे समेत सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी, दिवंगत छात्र के परिजनों को कॉलेज में संविदा पर नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद दोपहर करीब तीन बजे छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया। झूंसी निवासी पुलिस इंस्पेक्टर निरंजन यादव का पुत्र अमन यादव ईसीसी में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। अमन ने एनसीसी भी लिया था। बीते बुधवार को एनसीसी के अन्य छात्रों के साथ गऊघाट पर यमुना में तैराकी सीखने के दौरान अमन की डूबने से मौत हो गई थी। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए गुरुवार को हंगामा किया था। सोमवार की सुबह 9 बजे अमन के परिजन कुछ छात्रों के साथ मुट्ठीगंज थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कुछ देर बाद परिजन व छात्र कॉलेज पहुंचे। कक्षाओं को बंद कराकर छात्रों को एकत्र किया। सैकड़ों छात्र प्राचार्य कार्यालय पर ताला जड़कर बाहर जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों की मांग थी कि अमन यादव की मौत के लिए जिम्मेदार प्रशिक्षक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि वह तैराकी प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को लाइफ जैकेट तक नहीं देते थे। परिजनों का कहना है कि यदि प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा के उपाय किए गए होते तो अमन की जान न जाती। तकरीबन पांच घंटे बाद दोपहर तीन बजे पुलिस के आश्वासन पर छात्र शांत हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें