Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRobbery on Highway Four Armed Thieves Steal 35 000 from Recovery Workers

सकरा में एनजीओ के रिकवरी कर्मी से पिस्टल के बल पर 35 हजार लूटे

सोमवार को भठंडी गांव के हाईवे पर चार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दो रिकवरी कर्मियों से 35 हजार रुपये लूट लिए। कर्मी हाजीपुर के एनजीओ में काम कर रहे थे और पैसे की वसूली कर लौट रहे थे। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
सकरा में एनजीओ के रिकवरी कर्मी से पिस्टल के बल पर 35 हजार लूटे

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भठंडी गांव स्थित हाइवे पर सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बाइक सवार दो रिकवरी कर्मी से 35 हजार रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए भाग गए। कर्मी रवि कुमार और मंटू कुमार हाजीपुर के एक एनजीओ में काम करता है। समूह का पैसा वसूली कर लौट रहा था।

सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले को लेकर दोनों कर्मियों ने थाना में आवेदन दिया है। रवि और मंटू ने पुलिस को बताया कि भठंडी गांव से पैसे का कलेक्शन कर लौट रहा था। हाइवे पर चढ़ते ही दो बाइक र सवार चार की संख्या में बदमाशों ने घेर लिया। दो युवक पिस्टल दिखाकर पैसा वाला बैग छीनने लगा। विरोध करने पर जान मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद रुपया वाला बैग लूटकर सभी मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये। उन्होंने बताया कि पैसा सकरा स्थित केनरा बैंक में जमा करना था।

प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि एनजीओ के दो कर्मियों से बदमाशों ने रुपये लूटा है। दोनों से पूछताछ की गई है। कर्मी ने बताया कि बैग में 35 हजार नकद था और 40 हजार ऑनलाइन समूह से पेमेंट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें