बेलुवाखान में बनेगी हाउसिंग कॉलोनी, हल्द्वानी में महिला हॉस्टल निर्माण को प्रस्ताव मांगा
बोर्ड बैठक बेलुवाखान में बनेगी हाउसिंग कॉलोनी, हल्द्वानी में महिला हॉस्टल निर्माण को प्रस्ताव मांगा बेलुवाखान में बनेगी हाउसिंग कॉलोनी, हल्द्वानी में

नैनीताल, संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बेलुवाखान क्षेत्र में हाउसिंग कॉलोनी निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। इससे शहर में किराए के मकानों में रहने वाले निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी और उन्हें सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध हो सकेंगे। वहीं, हल्द्वानी में कामकाजी महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए महिला हाउसिंग हॉस्टल के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। सोमवार को प्राधिकरण सभागार में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल ने विभाग का आय-व्यय ब्योरा बोर्ड के समक्ष रखा। बैठक में भीमताल और हल्द्वानी क्षेत्र में छोटे-छोटे हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। आयुक्त रावत ने कहा कि हल्द्वानी में पहाड़ी क्षेत्रों से कई महिलाएं नौकरी के लिए आती हैं। ऐसे में उनके लिए सुरक्षित और सस्ती हाउसिंग स्कीम या हॉस्टल की आवश्यकता है। इससे न केवल महिलाओं को लाभ होगा, बल्कि प्राधिकरण की आमदनी भी बढ़ेगी।
स्वीकृत हुए कई निर्माण प्रस्ताव
बोर्ड ने भीमताल क्षेत्र में मानकों पर खरे उतरने वाले आवासीय नक्शों को मंजूरी दे दी। वहीं, कृषि भूमि पर भवन निर्माण, पेड़ों से आच्छादित भूमि पर निर्माण और एक ही स्थान पर जानकारों द्वारा अलग-अलग आवेदन जैसे मामलों को निरस्त किया गया। इसके अलावा, एटीआई क्षेत्र में आवास निर्माण, कुमाऊं विश्वविद्यालय की भीमताल परिसर में विधि कॉलेज भवन, अयारपाटा में बीएड कॉलेज भवन और ठंडी सड़क क्षेत्र में रेलिंग निर्माण व सौंदर्यीकरण के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली।
फ्रीहोल्ड प्रक्रिया में थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन अनिवार्य
बड़े भवनों के फ्रीहोल्ड से पहले विभागीय जेई द्वारा की जा रही माप-जोख की विश्वसनीयता पर सवाल उठे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के बाद ही फ्रीहोल्ड प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। यदि किसी जेई द्वारा जानबूझकर गलत क्षेत्रफल दर्शाने का मामला सामने आता है, तो उससे क्षति पूर्ति वसूली जाएगी।
नगर पालिका को भेजा जाएगा वसूली नोटिस
बैठक में नाला नंबर 23 को पाटने और एनओसी के बिना पार्किंग संचालन पर नाराजगी जताई गई। डीएम वंदना सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग के नाले पर प्राधिकरण ने बजट खर्च किया, लेकिन नगर पालिका ने बिना एनओसी पार्किंग शुरू कर दी। इस पर पालिका को वसूली नोटिस जारी करने और कानूनी प्रक्रिया से अनुबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
स्वीकृत प्रस्तावों की सूची
- बेलुवाखान में हाउसिंग कॉलोनी निर्माण
- हल्द्वानी में महिला हॉस्टल निर्माण का प्रस्ताव
- भीमताल में विधि कॉलेज भवन
- अयारपाटा क्षेत्र में बीएड कॉलेज भवन निर्माण
- ठंडी सड़क क्षेत्र में रेलिंग और सौंदर्यीकरण
- तल्लीताल से मल्लीताल तक पौधरोपण (चेरी व अन्य प्रजातियां)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।