दिसंबर का चौथा हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए ज्यादा खास नहीं रहेगा। दरअसल, इस हफ्ते कुछ ही वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं। यहां देखिए इनके नाम।
'खोज: परछाइयों के उस पार' 27 दिसंबर के दिन जी5 पर रिलीज होने जा रही है।
जियो सिनेमा पर शरद केलकर की वेब सीरीज 'डॉक्टर्स' रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये सीरीज 27 दिसंबर के दिन ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।
नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर के दिन तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा में 'सोर्गवासल' रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक छोटे से रेस्तरां के मालिक पार्थिबन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर एक बड़े अधिकारी की हत्या का गलत आरोप लगाया जाता है।
जी5 पर मराठी में नया सीरियल 'लक्ष्मी निवास' आज से शुरू होने जा रहा है। इसका पहला एपिसोड ओटीटी पर दस्तक दे चुका है।
कहा जा रहा है कि 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'भूल भुलैया 3' 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
'स्क्विड गेम 2' नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर के दिन दस्तक देने वाली है।