Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsYoga Camp in Biharsharif Third Day Focuses on Marjari Asana and Pranayama

योग साधना में तीसरे दिन मरजारी आसन का कराया अभ्यास

योग साधना में तीसरे दिन मरजारी आसन का कराया अभ्यास योग साधना में तीसरे दिन मरजारी आसन का कराया अभ्यास योग साधना में तीसरे दिन मरजारी आसन का कराया अभ्यास योग साधना में तीसरे दिन मरजारी आसन का कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 23 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
योग साधना में तीसरे दिन मरजारी आसन का कराया अभ्यास

योग साधना में तीसरे दिन मरजारी आसन का कराया अभ्यास फोटो : साधना शिविर : बिहारशरीफ में शनिवार को योग शिविर में योगाभ्यास करते लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के निजी होटल में शनिवार को चल रहे पांच दिवसीय योग साधना शिविर में तीसरे दिन रविवार को लोगों को मरजारी आसन, तिर्यक ताड़ासन व लघु योग निंद्रा का अभ्यास कराया गया। सुवह छह बजे साधना में योगाचार्य हनुमान जी द्वारा सर्वप्रथम महामृत्युंजय, गायत्री मंत्र एवं मां दुर्गा के 32 नामों की मंत्र साधना करवाई गई। इसके बाद मरजारी आसन, तिर्यक ताड़ासन व लघु योग निद्रा का अभ्यास कराया गया। एक घंटे तक योगाभ्यास के बाद सभी प्रतिभागियों को अपने शरीर में कुछ हल्कापन महसूस हुआ और उन्हें आनंद की अनुभूति हुई। योग अभ्यास सत्र के बाद लायंस क्लब की ओर से सभी अभ्यासियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। वहीं संध्याकालीन योग सत्र की शुरुआत शाम साढ़े पांच बजे स्वामी सत्यानंद सरस्वती व स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के तस्वीरों पर माल्यार्पण से की गयी। योगाचार्य हनुमान जी ने आज के जीवन में लोगों में जो संताप है, कामना है, अतृप्ति है। स्वास्थ्य संबंधित शारीरिक और मानसिक समस्याएं पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्वास व परिश्वास पर प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें