Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPoetic Celebration on 201st Birth Anniversary of Maharishi Dayanand at Harnaut

मानव तन कुछ दे न सका तो बेकार...

मानव तन कुछ दे न सका तो बेकार...मानव तन कुछ दे न सका तो बेकार...मानव तन कुछ दे न सका तो बेकार...मानव तन कुछ दे न सका तो बेकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 23 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
मानव तन कुछ दे न सका तो बेकार...

मानव तन कुछ दे न सका तो बेकार... बाबू साहब ने खोली जूता की दुकान कवि पर लगे ठहाके हरनौत डाक बंगला रोड में कवि गोष्ठी में बही सुरों की धार फोटो : कवि गोष्ठी : हरनौत डाक बंगला रोड में रविवार को कवि गोष्ठी में शामिल कवि। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत डाक बंगला रोड में रविवार को कवि गोष्ठी हुई। इसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता गान किया। महर्षि दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती पर इसका आयोजन हुआ। इसमें दर्जनों कवियों ने कविता पाठ किया। कवि उदय शंकर शर्मा, चन्द्र उदय कुमार व अन्य कवियों ने गीत सुनाकर लोगों का मन गुदगुदाया। कवि सुरेंद्र प्रसाद सिंह सुरेंद्र ने मानव तन कुछ दे न सका तो जीवन बेकार है... और जात-पात में भेद कहां है बाबू साहब ने खोली जूते की दुकान है... गाकर लोगों को खुब लोट पोट किया। कवि नरेश कुमार दांगी हमें शिक्षक ही रहने दें खिचड़ी चोखा की भट्टी में शिक्षा को तुम मत झोंको... कवि जय राम दरवेश पुरी ने होले होले हवा गुनगुना है... कवि दयाशंकर सिंह बेधड़क ने गुनाह करके गुनाह से क्यों डरते हो... गया से आए कवि सुमंत जी ने गया घर की अनुपम धार है बेटी घर की अनुपम उपहार है... गाकर लोगों का मन गुदगुदाया। नवादा के कवि उदय भारती ने अपनी पत्नी की करता हूं पूजा... कवित्री कुमारी सोनी ने प्यार है फूलों से तो खिल जाने दो... कवि धनंजय ने सब कुछ रहते पिछड़ल है हमर बिहार... गाकर लोगों को सोचने पर मजबूर किया। कवि उमेश प्रसाद ने पूर्वज का सम्मान करेंगे नूतन भारत का निर्माण करेंगे... गाकर एक नया संदेश दिया। इस गोष्ठी में मो. सफी, लता पाराशर, उमेश बहादुर पुरी, रंजीत दूधू, बिहारी जी, दीपक कुमार, परशुराम सिंह व अन्य ने अपनी कविताएं सुनाकर लोगों की वाहवाही बटोरी। मौके पर डॉ. एतवारी पंडित, कवि रामाश्रय झा ने कृष्णनंद, रामप्रवेश सिंह, रवि जी, ककू, शिवमोहन कुमार, धनंजय कुमार, अबधेश कुमार वर्मा, संजय कुमार, विनोद पांडेय, गरीबन प्रसाद, रणविजय कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें