Hindi NewsफोटोमनोरंजनMet Gala 2025: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी की मेट गाला में पहली वॉक, लुक की तारीफ करते नहीं थकेंगे

Met Gala 2025: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी की मेट गाला में पहली वॉक, लुक की तारीफ करते नहीं थकेंगे

Kiara Advani Met Gala 2025: मेट गाला में किराया आडवाणी की रेड कार्पेट पर वॉक कई मायनों में खास रही। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान पहली बार वॉक किया और पहली बार फैंस के सामने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। लेकिन बात बस इतनी सी नहीं है।

Puneet ParasharTue, 6 May 2025 06:46 AM
1/9

मेट गाला 2025 में कियारा आडवाणी का बेबी बंप लुक

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल डीवा कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में स्टाइलिश अवतार में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। एक्ट्रेस हल्के कर्ल वाले बालों के साथ ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट में दिखीं जिसके साथ सफेद रंग की ट्रेल को जोड़ा गया था। कियारा आडवाणी की ड्रेस ने गोल्डन ब्रेस्टपीस को इस तरह बनाया गया कि वो बेबी बंप पर एक खूबसूरत गोल्डन हर्ट से जुड़ता है।

2/9

मेट गाला में चौथी भारतीय स्टार

मैनहेटन के मेट्रोपॉलिटियन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली कियारा आडवाणी चौथी भारतीय एक्ट्रेस बन चुकी हैं।

3/9

किसने डिजाइन किया है डिजाइन

कियारा आडवाणी की इस खूबसूरत ड्रेस और उनके ब्यूटीफुल लुक को भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता ने तैयार किया है। गौरव इससे पहले बेयॉन्स, एशले पार्क, किम कादर्शियां, शकीरा और कैटी पैरी जैसे सेलेब्रिटीज के लिए आउटफिट तैयार कर चुके हैं।

4/9

कल न्यूयॉर्क पहुंची थीं कियारा

कियारा आडवाणी के बेबी बंप वाले लुक की एक झलक पाने के लिए फैंस बीते काफी वक्त से परेशान थे, अब उन्हें मेट गाला में कियारा पहली बार इस अवतार में नजर आई हैं जिसने सभी का दिल जीत लिया। इवेंट से एक रात पहले कियारा अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ न्यूयॉर्क सिटी पहुंची थीं।

5/9

लुक पर क्या बोलीं कियारा?

अपने लुक के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, "मेट गाला में इस वक्त डेब्यू करना एक कलाकार और एक मां, दोनों होने के नाते अतुलनीय रूप से बहुत खास है।"

6/9

ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाता है लुक

"जब मेरी स्टाइलिस्ट अनीता ने मेरा लुक डिजाइन करने के लिए गौरव से संपर्क किया तो उसने 'ब्रेवहर्ट्स' को तैयार किया, एक ऐसा नजरिया जो उस ट्रांसफॉर्मेशन फेज को सम्मानित करता है जिससे मैं अभी गुजर रही हूं।"

7/9

जब फैंस को दी थी यह गुड न्यूज

कियारा आडवाणी फरवरी 2025 में प्रेग्नेंट हुई थीं और एक पोस्ट के जरिए फैंस को यह खुशखबरी देते हुए उन्होंने लिखा- यह हमारे जीवन का अभी तक का सबसे कमाल का तोहफा है।

8/9

मेट गाला पहुंचे कौन से सेलेब्स?

बात मेट गाला 2025 में पहुंचे सेलेब्रिटीज की करें तो कियारा आडवाणी जहां अपने पति सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ यहां पहुंची हैं, वहीं शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी बॉलीवुड से रेड कार्पेट पर वॉक करने पहुंची हैं।

9/9

इस साल नदारद रहीं आलिया

मेट गाला में दो बार नजर आ चुकीं आलिया भट्ट ने इस साल यह खास इवेंट मिस किया है, साथ ही दीपिका पादुकोण भी इस साल मिसिंग रही हैं।