MPBSE: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी, जानें कौन सा जिला रहा अव्वल
MPBSE MP Board 10th and 12th result 2025: 10वीं व 12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस साल 10वीं व 12वीं में लड़कियों का बोलबाला रहा है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

MPBSE MP Board 10th and 12th result 2025, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी: मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा आज, 6 मई को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आज सुबह करीबन 10 बजेनतीजे जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 10वीं व 12वीं में लड़कियों का बोलबाला रहा है। 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॅाप। वहीं, हाईस्कूल में 500 अंकों के साथ प्रज्ञा जायसवाल टॉपर बनी। एमपी बोर्ड हर साल जिले अनुसार भी रिजल्ट जारी करता है। आइए जानते हैं 2025 में मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में किस जिले ने बाजी मारी है-
जानें कौन सा जिला रहा अव्वल?
एमपी बोर्ड द्वारा जिले अनुसार परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सभी जिलों में नरसिंहपुर जिले ने बाजी मार पहली पोजीशन अपने नाम कर ली है। 10वीं व 12वीं दोनों ही रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला पहले पायदान पर है।
2024 में किस जिला ने किया टॉप: पिछले साल भी हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में नरसिंहपुर जिला अव्वल रहा था।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 देखने के लिए नीचे दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल कोड और रोल नंबर जैसी डिटेल्स भरना जरूरी होगा।
स्टेप 1- सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटmpbse.nic.in, mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- एमपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं/12वीं के लिंक कर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें।
स्टेप 4- सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
स्टेप 6- चेक करें अपने मार्क्स, परसेंटेज औरटॉपरलिस्ट
स्टेप 7-फ्यूचर के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें
इस साल एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 और इंटर की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी। लगभग 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 12वीं क्लास में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वहीं 10वीं कक्षा में 953777 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था।
एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए अपना आवेदन जल्द कर सकेंगे। जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने का एक और मौका दिया जाएगा।
एमपी बोर्ड 10वी-12वीं रिजल्ट और कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और लाइव हिन्दुस्तान को फॉलो करते रहें।