बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जाकर 18 मार्च 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 आगे बढ़ा दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एमटीएस, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 642 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने आईटीआई ट्रेड, ग्रेजुएट और डिप्लोमा के 1765 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए nclcil.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2025 तय की गई है, इसलिए आज ही आवेदन करें।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने असिस्टेंट साइंटिस्ट, नर्स और टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 391 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के विभिन्न संवर्ग के 13398 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 19 मार्च 2025 से शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2025 होगी। भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (एमईएस) में 5142 वैकेंसी हैं। परीक्षा 13 जून को होगी।