Hindi NewsफोटोकरियरJEE main results 2025: जेईई मेन 2025 रिजल्ट से जुड़ी टॉप 10 दिलचस्प बातें

JEE main results 2025: जेईई मेन 2025 रिजल्ट से जुड़ी टॉप 10 दिलचस्प बातें

  • JEE Mains Result 2025 Session 1: एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल मार्क्स मिला है। वहीं, 39 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया गया है। आइए जेईई मेन रिजल्ट 2025 के टॉप 10 दिलचस्प बातों को जानते हैं।

PrachiTue, 11 Feb 2025 11:00 PM
1/10

JEE Main Result 2025: 14 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार 14 स्टूडेंट्स ने पेपर 1 (बीई/बी.टेक) में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है।

2/10

टॉपर्स में 13 मेल कैंडिडेट और 1 फीमेल कैंडिडेट

पुरुष और महिला टॉपर्स की संख्या की बात करें तो, 13 पुरुष कैंडिडेटऔर 1 महिला कैंडिडेट ने पेपर 1 (बीई/बी.टेक) में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया।

3/10

राज्यवार टॉपर्स की लिस्ट में कुल 44 कैंडिडेट

राज्यवार टॉपर्स की लिस्ट में कुल 44 कैंडिडेट हैं। इन उम्मीदवारों का एनटीए स्कोर 100 और 90.06976 के बीच है।

4/10

साई मनोगना गुथिकोंडा बनीं महिला टॉपर

100 पर्सेंटाइल मार्क्स प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं।

5/10

39 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया

एनटीए ने बताया कि 39 कैंडिडेट के परिणाम घोषित नहीं किए गए क्योंकि वे अनुचित साधनों में लिप्त पाए गए हैं।

6/10

राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स 

राजस्थान में एनटीए 100 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है। 44 में से राजस्थान से 10 टॉपर्स हैं।

7/10

12 जनरल कैटेगरी के टॉपर्स के 100 पर्सेंटाइल मार्क्स

एजेंसी द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 12 जनरल कैटेगरी के टॉपर्स ने 100 पर्सेंटाइल मार्क्स प्राप्त किए हैं।

8/10

एसटी कैटेगरी टॉपर

उम्मीदवार पार्थ सेहरा 99.97 के एनटीए स्कोर के साथ एसटी कैटेगरी से टॉपर हैं।

9/10

GEN-EWS कैटेगरी टॉपर

आंध्र प्रदेश से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट कोटीपल्ली यशवंत सात्विक ने 99.9968125 एनटीए स्कोर के साथ जीईएन-ईडब्ल्यूएस (GEN-EWS) कैटेगरी में टॉप किया है।

10/10

अन्य कैटेगरी के टॉपर्स

दिल्ली (NCT) से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट दक्ष 100 पर्सेंटाइल मार्क्स के साथ ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के टॉपर हैं। उत्तर प्रदेश से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट श्रेयस लोहिया 100 पर्सेंटाइल मार्क्स के साथ एससी कैटेगरी के टॉपर हैं। छत्तीसगढ़ के हर्षल गुप्ता ने 12वीं में 99.9545990 NTA स्कोर के साथ टॉप किया है।