टाटा ने हैरियर ईवी का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल तैयार कर लिया है। कंपनी ने इस ईवी के साथ समन मोड (Summon Mode) फीचर का प्रदर्शन किया, जिसके माध्यम से हैरियर ईवी बिना किसी ड्राइवर के खुद स्टेज पर पहुंची।
यह 500 Nm का टॉर्क और QWD (क्वाड व्हील ड्राइव) के साथ शानदार परफॉर्मेंस का वादा करता है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सिएरा ईवी को एक नए और आकर्षक येलो शेड में पेश किया गया। इसमें नया फ्रंट फेसिया और ब्लैक एलिमेंट्स हैं, जो इसे अधिक प्रीमियम लुक देते हैं।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा ने अपनी पुरानी सिएरा एसयूवी का मॉडल भी पेश किया है, जिस पर सिएरा का ईवी मॉडल बेस्ड है।
टाटा अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट को SUV डिजाइन में पेश किया गया, जो पहले के वैगन-स्टाइल डिजाइन से बिल्कुल अलग है।
यह फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी की दिशा दिखाने वाला एक अनोखा कॉन्सेप्ट मॉडल है।