Hindi Newsफोटोबगैर ड्राइवर स्टेज तक पहुंची टाटा हैरियर EV, फोटोज में देखें सिएरा और अविन्या ईवी की खूबसूरती

बगैर ड्राइवर स्टेज तक पहुंची टाटा हैरियर EV, फोटोज में देखें सिएरा और अविन्या ईवी की खूबसूरती

2025 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने हाल ही में हैरियर ईवी और सिएरा ईवी के प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन को अनवील किया है। इसके साथ ही टाटा ने अविन्या का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया है। आइए फोटोज में इनकी कुछ खास बातें जानते हैं।

Sarveshwar PathakSat, 18 Jan 2025 02:27 AM
1/6

टाटा हैरियर ईवी: ड्राइवरलेस टेक्नोलॉजी

टाटा ने हैरियर ईवी का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल तैयार कर लिया है। कंपनी ने इस ईवी के साथ समन मोड (Summon Mode) फीचर का प्रदर्शन किया, जिसके माध्यम से हैरियर ईवी बिना किसी ड्राइवर के खुद स्टेज पर पहुंची।

2/6

टाटा हैरियर ईवी

यह 500 Nm का टॉर्क और QWD (क्वाड व्हील ड्राइव) के साथ शानदार परफॉर्मेंस का वादा करता है।

3/6

सिएरा ईवी: नया डिजाइन और पावरट्रेन

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सिएरा ईवी को एक नए और आकर्षक येलो शेड में पेश किया गया। इसमें नया फ्रंट फेसिया और ब्लैक एलिमेंट्स हैं, जो इसे अधिक प्रीमियम लुक देते हैं।

4/6

टाटा की पुरानी सिएरा SUV

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा ने अपनी पुरानी सिएरा एसयूवी का मॉडल भी पेश किया है, जिस पर सिएरा का ईवी मॉडल बेस्ड है।

5/6

टाटा अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट: भविष्य की झलक

टाटा अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट को SUV डिजाइन में पेश किया गया, जो पहले के वैगन-स्टाइल डिजाइन से बिल्कुल अलग है।

6/6

टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट

यह फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी की दिशा दिखाने वाला एक अनोखा कॉन्सेप्ट मॉडल है।