वर्तमान में हर कोई सुख-शांति व समृद्धि भरा जीवन बिताना चाहता है। लेकिन कई बार रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों को नजरंदाज करना व्यक्ति के लिए मुश्किलें खड़ी करता है। जिससे न केवल धन हानि होती है बल्कि दरिद्रता का घर में आगमन होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ नियमों य उपायों का पालन करने से जीवन में शुभता का आगमन होता है। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी से शुभता के लिए क्या करें-
वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, कभी भी अपनी पीठ खिड़की की तरफ भी करके ना बैठें, अगर जगह का अभाव हो तो खिड़की पर पर्दा लगा देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में शुभता आती है।
वास्तु के अनुसार, आपके घर के सामने बहुत बड़ा मकान पहाड़ के समान खड़ा है तो यह वास्तु की दृष्टि से उचित नहीं मुख्य द्वार पर पर्दा डाल देना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि व शुभता का आगमन होता है।
वास्तु के अनुसार, आपका घर चारों दिशाओं से सड़क से घिरा हुआ है और मध्य में इस तरह से स्थित है कि चारों तरफ क्रॉस मार्ग है, तो भवन स्वामी का धन बेमतलब बर्बाद होता रहता है।
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, घर की दहलीज और मुख्य द्वार थोड़ा उठा हुआ होना चाहिए। ऐसी स्थिति में घर में शुभता व बरकत का आगमन होता है और दरिद्रता दूर होती है।