Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsShiv Devotees Face Water Scarcity Issues at Ancient Cave Shrine in Lohardaga

प्राचीन शिवलिंग स्थल पर मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर भक्तगण

धार्मिक स्थल पर मूलभूत सुविधा का अभाव के कारण भी शिव भक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 6 March 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
प्राचीन शिवलिंग स्थल पर मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर भक्तगण

लोहरदगा, संवाददाता। धर्मिक स्थल पर मूलभूत सुविधा का अभाव के कारण भी शिव भक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत स्थित चंदवा गढ़गांव के समीप 1200 फीट पहाड़ के ऊपर गुफा में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है। जहां जिले के विभिन्न क्षेत्र और अन्य जिला से भी शिव भक्त दर्शन करने आते है। गुफा स्थित शिव लिंग का दर्शन कर पूजा अर्चना करते है। काफी मनमोहक स्थल के रूप में चर्चित है। अगर बात करें अमरनाथ का तो उसका प्रारूप पूर्व में देखने को मिलता था। परंतु पर्यटन विभाग के सौजन्य से सुंदरीकरण कार्य होने से शिव भक्तों के बीच दूरियां कम हुई। लेकिन पानी की समस्या आज भी कायम है। स्थानीय त्रिलोकी सिंह गोपाल ठाकुर, संजय सिंह, कृष्णा खेरवार, रोहित सिंह आदि लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल की सुंदरीकरण कार्य में अनियमित बरती गई है। जिसके कारण आज भी भक्तों के बीच समस्या बना हुआ है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि प्राचीन शिवलिंग दार्शनिक स्थल तक पानी की समस्या दूर कराया दिया जाए। तो मनोरम स्थल का चार चांद लग जाएगा। बताया गया कि पूजा अर्चना के लिए गुफा के अंदर गर्मी मौसम छोड़ अन्य समय पर पानी रहता है। परंतु गर्मी के मौसम में काफी समस्या होती है। डीसी से अनुरोध किया गया कि एक बार प्राचीन शिवलिंग दर्शन करें। अन्य कमियों का अवलोकन करते हुए मूलभूत सुविधाएं बहाल कराने में हम सभी ग्रामीणों को सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें