Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsNew Committee Formation in Lohardaga Election Process Initiated by Chotanagpuria Teli Uthaan Samaj

अप्रैल में होगा तेली समाज जिला समिति का होगा चुनाव-- प्रो शिवदयाल

लोहरदगा में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक में पिछले कार्यकाल के समाप्त होने पर जिला समिति को भंग कर नई समिति के गठन के लिए चुनाव संचालन समिति का चयन किया गया। मनोज साहु को कार्यवाहक अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 6 March 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में होगा तेली समाज जिला समिति का होगा चुनाव-- प्रो शिवदयाल

लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला समिति और कोर कमेटी, लोहरदगा की संयुक्त बैठक कोर कमेटी संयोजक प्रो शिवदयाल साहु के अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी और सदस्यों ने सर्वसम्मिति से पिछले कार्यकाल का समय पूर्ण होने के कारण जिला समिति को भंग कर नये कमेटी गठन के लिए पांच सदस्यों का चुनाव संचालन समिति मनोनयन के लिए चयन किया गया। जिसमें सत्यनारायण साहु, कैलाश साहु, बलराम साहु, रवि साहु और लाखपती साहु हैं। समिति 10 अप्रैल तक चुनाव का प्रारूप तैयार कर कोर कमेटी को सुपुर्द करेगी। कोर कमेटी सदस्यों से बैठक कर सहमति बनाने के बाद चुनाव संचालन समिति को चुनाव कराने का दिशा निर्देश देगी। नये कमेटी गठन होने तक जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज साहु को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रिपुसुदन साहु, रामबिलास साहु, बजरंग साहु, सत्यनारायण साहु, शिवशंकर साहु को कोर कमेटी में नये सदस्य बनाए गये। आठ मार्च को स्व तिलेश्वर साहु की पुण्यतिथि पर 10 बजे दिन में समाज के लोगों द्वारा कृषि बाजार समिति के सामने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। समाज द्वारा 12 मार्च को अपराह्न तीन बजे से होली मिलन समारोह तेली धर्मशाला में धूम धाम से मनाया जाएगा। नौ मार्च को गुमला जिला में आयोजित तेली जतरा सह सामुहिक विवाह कार्यक्रम में लोहरदगा जिला से समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामिल होने इसका अनुरोध किया गया।

बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज साहु, पूर्व महासचिव बलराम साहु, रामबिलास साहु, विदेशी साहु, बजरंग साहु, सत्यनारायण साहु,सोहन साहु, नन्दकिशोर साहु, शिवशंकर साहु, मुकेश साहु, सरजू साहु, दीपेश्वर साहु आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें