जिला तेली छात्रावास का होगा निर्माण--दीपक
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज युवा मोर्चा, लोहरदगा का सम्मेलन जिला अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। इस दौरान दीपक साहु ने कह

लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज युवा मोर्चा, लोहरदगा का सम्मेलन जिला अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई।
इस दौरान दीपक साहु ने कहा कि जिला तेली छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। युवा समिति इसके लिए संकल्पित है। समाज के युवाओं को रोजगार के लिए आर्थिक व्यवस्था की जाएगी। दुःख-तकलीफ़ में युवा आगे बढ़कर सहयोग करेगा।
होटल नावेल्टी में आयोजित युवा तेली सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहु ने कहा कि तेली समाज हर जिला में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। समाज पूर्ण रूप से अपने राजनीतिक हक को लेने के लिए लालायित है। राज्य के तमाम राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि इस समाज को राजनीति में अवसर दें। अन्यथा दलों को नुकसान हो सकता है।
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपु सूदन साहु ने कहा कि बेहतर जिंदगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर गुजरता है। युवाओं को अध्ययन, पठन-पाठन और यात्रा के लिए समय निकालने की ज़रूरत है। ज्ञान के लिए पढ़ाई और अधिकार के लिए लड़ाई का रास्ता अपनाया जाए। साथ ही जीवन सार्थक हो इसके लिए सतसंग और सामूहिक चर्चा को अपना चाहिए।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज साहु ने कहा कि समाज के युवा अपनी नई सोच और पुरानी परंपरा के बीच तालमेल अपनाकर त्रुटियों को सुधारने में अपनी भूमिका निभाएं। सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। लक्ष्य निर्धारण कर उसे पाने की तैयारी में जुटे।
भाजपा नेता और समाज के संरक्षक अजय कुमार पंकज ने कहा कि तेली समाज के अराध्य और महापुरुषों के विषय में बतलाया और कहा कि समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राजनीति में भी अपनी भूमिका निभाएं।
भाजपा के प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड बनने के बाद समाज में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। तेली समाज सभी जातियों के साथ तालमेल रखनेवाला समाज है। तेली समाज सबका भला चाहता है।
गुमला जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर साहु ने कहा कि समाज ने कई तरह के पहल किया है। जिससे समाज एकजुट होकर अग्रसर है। गुमला में 18 मार्च को तेली समाज का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित है। समाज के लोग बढ़कर हिस्सा लें।
लोहरदगा जिला के पूर्व अध्यक्ष कैलाश साहु ने कहा कि युवा जिस ओर चलता है, समाज उस ओर चल पड़ता है। युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। नई पीढ़ी को अपने पुरखों के किए कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है। कार्यक्रम का संचालन युवा महामंत्री सचिन साहु ने किया। लोहरदगा जिला के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहु ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
युवा सम्मेलन में विष्णु साहु, राजू साहु, जागेश्वर साहु, भागवत साहु, आकाश साहु, बजरंग साहु, रितेश साहु, दिलीप साहु, निधि साहु, लखपति साहु सहित जिले के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।