हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि अगर वास्तु को ध्यान में रखते हुए चीजें की जाएं तो इसका जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। घर में वास्तु दोष होने पर घर में कलह का माहौल बना रहता है। मान्यता है कि वास्तु शास्त्र में वर्णित कुछ उपायों का पालन करने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशियों का आगमन होता है। जानें सुख-समृद्धि के लिए वास्तु उपाय-
वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, सबसे पहले अपने घर में पौधों को देखें, कहीं आपके पौधे मुरझा तो नहीं रहे हैं। अगर पौधे मुरझा रहे हैं तो उन्हें ठीक करें। सूखे पत्तों को नियमित तौर पर हटाते रहें। पौधे जितने हरे-भरे होंगे, उतनी ही आपकी ग्रोथ अच्छी होगी।
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, अगर उन्नति चाहते हैं, तो पौधों को नियमित पानी देने की आदत डाल लें और उनकी देखभाल करें। पौधों को पानी देने से बुध मजबूत होता है, जिससे व्यापार में वृद्धि होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर से आर्टिफिशियल पौधे हटा देने चाहिए। ये पौधे बढ़ते नहीं हैं और व्यक्ति को आगे बढ़ने में भी प्रभावित करते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार के सामने कोई अवरोध नहीं होना चाहिए। मान्यता है कि मेनगेट के सामने का अवरोध आर्थिक उन्नति में भी बाधा डालता है।
घर में घड़ी लगाने की सबसे शुभ दिशा है पूर्व। इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी का प्रवेश सुगम होता है।