Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsGovernment s Tough Stance on Infiltration Border Fencing Progress and Budget Focus

सरकार घुसपैठियों को जल्द बाहर करेगी: सुधांशु

Varanasi News - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार का घुसपैठ पर सख्त रुख होगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान सीमा पर फेंसिंग का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि बजट में गरीबों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 24 Feb 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
सरकार घुसपैठियों को जल्द बाहर करेगी: सुधांशु

वाराणसी, विशेष संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में घुसपैठ पर सरकार का रुख सख्त होगा। घुसपैठ रोकने के लिए बांग्लादेश की सीमा पर फेंसिंग हो चुकी है। पाकिस्तान बॉर्डर पर भी इसका 80 फीसदी कार्य हो चुका है। शेष कार्य के लिए सरकार जुटी है। जल्द ही कानूनन घुसपैठियों को भी बाहर किया जाएगा।

डॉ.त्रिवेदी रविवार को गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर केंद्रीय बजट पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार पहले ही सीएए और एनआरसी लाई थी, लेकिन विपक्ष ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में घुसपैठियों में वोट बैंक नहीं देखा जाता, लेकिन भारत में वोट बैंक के रूप देखा जाता है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बांग्लादेश के लिए आर्टिकल लिखते है और उसमें ‘मोदी हसबीन गोट लिखा जाता है। विपक्ष किसी भी सीमा पर कंप्रोमाइज कर सियासत के नफे-नुकसान तौलती है। उन्होंने बेड़ियों के मुद्दे पर कहा कि यह अमेरिका का आंतरिक नियम है। लेकिन विपक्ष को कहना चाहूंगा कि अपने दौर का कार्यकाल देखें कि अमेरिका जाने वालों को कैसे चेकिंग के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था। असम में कार्रवाई शुरू हुई तो ममता बनर्जी ने क्या कहा और क्या किया? वह पूरे देश ने देखा।

डॉ. सुधांशु ने प्रयागराज में भगदड़ में मौतों की संख्या पर कहा कि जो लोग हमेशा संदेह में जीवित रहते हैं। जिन्हें कोरोना वैक्सीन भाजपा की वैक्सीन नजर आती है, जिन्हें श्रीराम मंदिर के मुहूर्त में संदेह था, 2023 में तमिलनाडु में हिंदू धर्म के समूल नाश पर विचार गोष्ठी आयोजित करते हैं, जो वैश्विक स्तर पर हिंदू धर्मग्रंथों को जलाने का कार्य करते हैं, कुंभ की घटना को लेकर उनके मन में संवेदना नहीं, बल्कि राजनीतिक संतुष्टि के भाव हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में अर्बन डेवलपमेंट, पावर, माइनिंग, टेक्सेशन, रिफार्म और फाइनेंशियल सेक्टर आदि बिंदुओ पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति का विकास कैसे हो इसे ध्यान में रखकर बजट को प्रतिपादित किया गया है। पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें