Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPM s Event in Bhagalpur Enhanced Security Measures and Information Collection

पीएम की सभा : मजिस्ट्रेट सूचना संग्रह भी करेंगे, मेन पैक के साथ एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे

आम लोगों के लौटने तक ड्यूटी पर रहेंगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी थानेदार होटल,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
पीएम की सभा : मजिस्ट्रेट सूचना संग्रह भी करेंगे, मेन पैक के साथ एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे

भागलपुर, वरीय संवाददाता हवाई अड्डा में आज आयोजित होने वाली पीएम की सभा के दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी न सिर्फ अपनी ड्यूटी करेंगे बल्कि सूचनाओं का संकलन भी करते रहेंगे। वहां प्रतिनियुक्त किए जाने वाले स्पेशल ब्रांच के अधिकारी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी को सूचित करेंगे। इसके अलावा कम्यूनिकेशन नेटवर्क की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने को कहा गया है। जिन पुलिस पदाधिकारियों के पास पहले से मेन पैक निर्गत है वे उसके साथ मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त वायरलेस पर्यवेक्षक को 15 हैंड हेल्प मेन पैक की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। मेन पैक के साथ पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे ताकि सूचनाओं का तुरंत आदान प्रदान किया जा सके।

थानेदार होटल और लॉज की जांच कराते रहेंगे

पीएम की सभा के दौरान जिले के सभी थानेदार अपने अपने क्षेत्र में होटल, लॉज, धर्मशाला, बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड परिसर और सिनेमा घरों की जांच कराते रहेंगे। वहां से सूचनाओं का संग्रह करेंगे और किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। शहर की सीमा में प्रवेश करने वालों की जांच लगातार जारी रहेगी। इस दौरान आतंकवादियों, उग्रवादियों और अपराधियों की गतिविधि को लेकर भी सूचनाओं का संग्रह किया जाएगा। सभा स्थल के पास अग्निशमन की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के पास भी एक यूनिट की प्रतिनियुक्ति रहेगी। वहां बने हेलीपैड के पास भी अग्निशमन वाहन की प्रतिनियुक्ति रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर जेनरेटर और मंच के दोनों तरफ बने पावर स्विच एवं बोर्ड के पास पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था रहेगी।

लोगों के सभा स्थल से निकलने तक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे

पीएम की सभा में पहुंचे लोगों के सभा के समाप्त होने के बाद निकल जाने तक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी हवाई अड्डा परिसर और बाहर ड्यूटी पर बने रहेंगे। कंट्रोल रूम से आदेश मिलने के बाद ही वे वहां से निकलेंगे। सदर एसडीएम और डीएसपी सिटी प्रथम एवं द्वितीय को कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को निर्देश दिया गया है कि सभा समाप्त होने के बाद वे वीवीआईपी गेट की तरफ न जाएं। उनकी प्रतिनियुक्ति जहां की गई हो वे वहीं पर रहेंगे।

लावारिश पशु सभा स्थल के आस-पास न आए सुनिश्चित किया जाएगा

पीएम की सभा पूरी तरह से सुरक्षित संपन्न हो इसके लिए सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है। डीएम और एसएसपी के ज्वॉइंट ऑर्डर में कहा गया है कि कई बार सभा स्थल के बाहर मार्ग पर लावारिश पशु न पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा कमजोर छत, पेड़ आदि पर चढ़कर सभा देखने और भाषण सुनने पहुंचते हैं। ऐसा करने से उन्हें रोकने को कहा गया है। सड़क किनारे कहीं भी लावारिश हालत में वाहन दिखने पर उसकी सूचना तुरंत वरीय अधिकारी को देने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें