हर व्यक्ति अपनी नौकरी में तरक्की चाहता है लेकिन कई बार ऑफिस में कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी तरक्की नहीं मिलती है। वास्तु शास्त्र में नौकरी में तरक्की या सफलता के लिए वास्तु उपाय वर्णित हैं। मान्यता है कि इन उपायों को नियमित रूप से करने से मनचाही सफलता हासिल होती है। जानें नौकरी में प्रमोशन या उन्नति के लिए आसान उपाय-
वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में एक हनुमान जी का चित्र लगाना चाहिए, जिसमें वो झंडा लेकर खड़े हों मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन के शीघ्र योग बनते हैं।
नौकरी में तरक्की व उन्नति के लिए जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का नित्य पाठ करना चाहिए।
वास्तु के अनुसार, दक्षिण पश्चिम दिशा में एक पीतल का कलश रखने से नौकरी या जॉब में वृद्धि मिलती है।
वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार पर एक हरे रंग का पायदान डालना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से कामकाज अच्छा चलता है और नौकरी में तरक्की मिलती है।
अगर आप घर का दरवाजा पूर्व दिशा का है, तो उस पर हरी और लाल बंदनवार लगानी चाहिए। इसके साथ ही दरवाजे पर कीलें नहीं होनी चाहिए। दरवाजे या चौखट में कीलें लगाना शुभ नहीं होता है।