Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणVastu Tips: नौकरी में प्रमोशन के लिए आजमाएं ये 5 आसान वास्तु उपाय, मिलेगी खूब सफलता

Vastu Tips: नौकरी में प्रमोशन के लिए आजमाएं ये 5 आसान वास्तु उपाय, मिलेगी खूब सफलता

  • Vastu tips for promotion in job: वास्तु शास्त्र के अनुसार,  कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को नौकरी में तरक्की मिलती है। नौकरी चाकरी में आने वाली विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं।

Saumya TiwariTue, 4 Feb 2025 09:21 AM
1/6

नौकरी में प्रमोशन के वास्तु उपाय

हर व्यक्ति अपनी नौकरी में तरक्की चाहता है लेकिन कई बार ऑफिस में कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी तरक्की नहीं मिलती है। वास्तु शास्त्र में नौकरी में तरक्की या सफलता के लिए वास्तु उपाय वर्णित हैं। मान्यता है कि इन उपायों को नियमित रूप से करने से मनचाही सफलता हासिल होती है। जानें नौकरी में प्रमोशन या उन्नति के लिए आसान उपाय-

2/6

नौकरी में तरक्की के लिए क्या करें

वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में एक हनुमान जी का चित्र लगाना चाहिए, जिसमें वो झंडा लेकर खड़े हों मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन के शीघ्र योग बनते हैं।

3/6

वास्तु के अनुसार नौकरी में तरक्की कैसे पाएं

नौकरी में तरक्की व उन्नति के लिए जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का नित्य पाठ करना चाहिए।

4/6

नौकरी में प्रमोशन के लिए वास्तु उपाय

वास्तु के अनुसार, दक्षिण पश्चिम दिशा में एक पीतल का कलश रखने से नौकरी या जॉब में वृद्धि मिलती है।

5/6

नौकरी में पदोन्नति के लिए वास्तु टिप्स

वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार पर एक हरे रंग का पायदान डालना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से कामकाज अच्छा चलता है और नौकरी में तरक्की मिलती है।

6/6

नौकरी में सफलता के लिए वास्तु उपाय

अगर आप घर का दरवाजा पूर्व दिशा का है, तो उस पर हरी और लाल बंदनवार लगानी चाहिए। इसके साथ ही दरवाजे पर कीलें नहीं होनी चाहिए। दरवाजे या चौखट में कीलें लगाना शुभ नहीं होता है।