Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRotary International Celebrates 120 Years of Humanitarian Service

रोटरी के 120 वर्ष, सेवा-मानवता की मिसाल: प्रवीण राजगढ़िया

रोटरी इंटरनेशनल 23 फरवरी को अपनी स्थापना के 120 वर्ष पूरे कर रहा है। यह संगठन मानव सेवा में संलग्न है और पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को पूरा कर रहा है। रोटरी ने हृदय रोगी बच्चों के ऑपरेशन, स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 22 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
रोटरी के 120 वर्ष, सेवा-मानवता की मिसाल: प्रवीण राजगढ़िया

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोटरी इंटरनेशनल 23 फरवरी को अपनी स्थापना के 120 वर्ष पूरे कर रहा है, जो किसी भी सेवा संगठन के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस अवसर पर रोटरी विश्वभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। रोटरी रांची, डिस्ट्रिक्ट 3250 के प्रवक्ता प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि यह संगठन बिना किसी भेदभाव के मानव सेवा के कार्यों में संलग्न है और स्वयं से पहले सेवा, इसके मूल सिद्धांत में शामिल है। उन्होंने कहा कि रोटरी ने पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को साकार किया और आज भी इसके उन्मूलन के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा, रोटरी ने गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के तहत कई हृदय रोगी बच्चों के ऑपरेशन कराए हैं। स्कूलों में शौचालय, स्वच्छ पेयजल और हाथ धोने की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए सहेली सेंटर की स्थापना की गई है। प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि रोटरी अब पूर्ण साक्षरता अभियान को नया आंदोलन बना रहा है। होप-आशा किरण, योजना के तहत दो लाख से अधिक बच्चियों को शिक्षा दी जा रही है। आपदा राहत से लेकर वैश्विक शांति तक, रोटरी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी मानव सेवा के लिए समर्पित रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें