Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTrain Delays and Ticketing Issues at Thave Junction during Kumbh Mela

सख्ती के बाद 400 यात्रियों ने ही लिया टिकट

-रेलवे को हो रहा राजस्व को भारी नुकसान सख्ती के बाद 400 यात्रियों ने ही लिया टिकट सख्ती के बाद 400 यात्रियों ने ही लिया टिकट

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 22 Feb 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
सख्ती के बाद 400 यात्रियों ने ही लिया टिकट

ल थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर सख्ती और लाउडस्पीकर से लगातार किए जा रहे अनाउंसमेंट के बाद शुक्रवार की रात 400 यात्रियों ने टिकट कटाकर कुंभ स्पेशल ट्रेन से सफर किया। रेलवे प्रशासन के अनुसार यात्रियों की लापरवाही से राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे अधिकांश यात्री टिकट कटाने से बच रहे हैं। इससे भविष्य में लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग पर पानी फिर सकता है। अपील का असर नहीं स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि स्टेशन परिसर में यात्रियों से बार-बार टिकट कटाने की अपील की गई। टिकट नहीं लेने वालों पर जुर्माने की चेतावनी भी दी गई। इसके बावजूद सिर्फ 400 यात्रियों ने ही टिकट लिया, जबकि शेष बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं। यह रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए नुकसानदेह है। बिना टिकट यात्रा से नुकसान पकड़े जाने पर जुर्माना होगा। नहीं देने पर जेल भी हो सकती है। नई ट्रेनें शुरू नहीं होंगी। जो चल रही हैं, उन्हें भी रेलवे बंद कर सकता है। दुर्घटना की स्थिति में रेलवे कोई मुआवजा नहीं देगा। मेडिकल खर्च या मृत्यु पर परिवार को कोई वित्तीय सहायता नहीं मिलेगी। दुर्घटना या लापता होने की स्थिति में पहचान में दिक्कत होगी। सुरक्षा जांच के दौरान संदिग्ध यात्री माना जा सकता है। ट्रेन लेट, यात्रियों में मची अफरा-तफरी थावे स्टेशन पर दोनों कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें काफी देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब तीन हजार यात्री शुक्रवार सुबह से देर रात तक स्टेशन परिसर में कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का इंतजार करते रहे। ट्रेन संख्या 05101 छपरा-मशरख-सिधवलिया-रतनसरा-गोपालगंज होते हुए करीब साढे चार घंटे विलंब से थावे जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन का निर्धारित प्रस्थान समय शाम 7:40 बजे था, लेकिन यह रात 12 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। पहले से मौजूद भारी भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप और जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में करीब 300 यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन में चढ़ाया गया। दूसरी कुंभ स्पेशल भी हुई लेट ट्रेन संख्या 05102 (भटनी-सिवान-थावे-गोपालगंज-छपरा होकर जाने वाली) भी पांच घंटे की देरी से थावे जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन में भीड़ कम थी, जिससे दो हजार से अधिक यात्रियों को आसानी से बैठाया गया और ट्रेन जंक्शन से रवाना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें