फेंगशुई को चीनी वास्तु शास्त्र कहा जाता है। मान्यता है कि फेंगशुई उपायों से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नेगेटिविटी दूर होती है। कहते हैं कि इन उपायों को करने से जीवन में न केवल पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है बल्कि सुख-समृद्धि का भी आगमन होता है। जानें फेंगशुई के अनुसार, पॉजिटिव एनर्जी पाने व सुख-समृद्धि के लिए क्या करना चाहिए।
कई बार घर में बेकार का सामान फैला रहता है। फेंगशुई के अनुसार, घर में बिखरा पड़ा व बेकार का सामान नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। फेंगशुई के अनुसार, सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर में सिर्फ जरूरत का सामान रखना चाहिए।
फेंगशुई के अनुसार, घर में इंडोर पौधे लगाना अत्यंत लाभकारी होता है। मान्यता है कि ये पौधे घर पर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं और धन को आकर्षित करते हैं।
फेंगशुई के अनुसार, जीवन में सुख-समृद्धि व शांति पाने के लिए घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए। ध्यान रखें कि मूर्ति को उस जगह पर रखें जहां पर घर के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्ति की नजर पड़े।
फेंगशुई के अनुसार, घर में सुख-समृद्धि व संपन्नता के लिए धातु का कछुआ रखना चाहिए। धन में वृद्धि के लिए धातु का कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार में उत्तर दिशा में रखना चाहिए।
जीवन में आर्थिक खुशहाली के लिए धन रखने के स्थान पर चीनी सिक्के रखने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन संचय में वृद्धि होती है और खर्च में रुकावट होती है।