Hindi Newsफोटोरेंग रहे हैं अनिल अंबानी की कंपनी के ये 5 शेयर, 13 दिन में ही बड़ा नुकसान, दो में तो ट्रेडिंग भी नहीं कर पा रहे निवेशक

रेंग रहे हैं अनिल अंबानी की कंपनी के ये 5 शेयर, 13 दिन में ही बड़ा नुकसान, दो में तो ट्रेडिंग भी नहीं कर पा रहे निवेशक

  • रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से लेकर रिलायंस कम्युनिकेशन और रिलायंस होम फाइनेंस समेत के शेयर इस साल अब तक के 13 कारोबारी दिन में निगेटिव में हैं। 

Varsha PathakSun, 19 Jan 2025 09:22 PM
1/6

अनिल अंबानी की कंपनी के 5 शेयरों के हाल

अनिल अंबानी के ज्यादातर कंपनियों के शेयर इस साल अब तक के 13 कारोबारी दिन में निगेटिव में हैं। रिलांयस समूह के अधिकतर शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से लेकर रिलायंस कम्युनिकेशन और रिलायंस होम फाइनेंस समेत के शेयर निगेटिव में हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...

2/6

रिलायंस पावर शेयर प्राइस

रिलायंस पावर के शेयर वर्तमान में 42.15 रुपये के भाव पर हैं। इस साल अब तक 13 दिन में यह शेयर 7% तक टूटा है।

3/6

रिलायंस होम फाइनेंस शेयर प्राइस

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर की कीमत वर्तमान में 3.33 रुपये है। इस साल अब तक यह शेयर 15% तक गिर गया है।

4/6

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड शेयर प्राइस

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर अभी 286.45 रुपये के भाव पर हैं। इस साल अब तक 13 कारोबारी दिन में इसमें 11% तक की गिरावट दर्ज की गई।

5/6

रिलायंस कम्युनिकेशन शेयर प्राइस

रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर की कीमत वर्तमान में 1.78 रुपये है। यह इसका 13 जनवरी का बंद प्राइस है। इसके बाद से इसकी ट्रेडिंग बंद है। इस साल अब तक इसमें 6% तक की गिरावट आई है।

6/6

रिलायंस कैपिटल लिमिटेड

रिलायंस कैपिटल के शेयरों की ट्रेडिंग कई दिनों से बंद है। इसके शेयर की अंतिम ट्रेडिंग कीमत 11.79 रुपये है।