Hindi Newsफोटोये हैं टाटा ग्रुप के 4 छुपे रुस्तम स्टॉक, कम चर्चा में रहकर भी धाकड़ रिटर्न, एक तो 1700% तक उछल गया

ये हैं टाटा ग्रुप के 4 छुपे रुस्तम स्टॉक, कम चर्चा में रहकर भी धाकड़ रिटर्न, एक तो 1700% तक उछल गया

  • आज हम आपको टाटा समूह के कुछ ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में चर्चा कम ही होती है। हालांकि, इन शेयरों के रिटर्न काफी मजबूत हैं।

Varsha PathakSun, 12 Jan 2025 08:51 PM
1/5

टाटा ग्रुप के हिडन शेयर

शेयर बाजार के निवेशक टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाना काफी पसंद करते हैं। टाटा समूह के अधिकतर क्वालिटी शेयर होते हैं और इनका भी जबरदस्त होता है। टाटा मोटर्स, टाटा पावर से लेकर टाटा स्टील, टीसीएस समेत के शेयर काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन आज हम आपको टाटा समूह के कुछ ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में कम चर्चा होती है। हालांकि, इन शेयरों के रिटर्न काफी मजबूत हैं। चार हिडन स्टॉक में से तीन स्मॉलकैप हैं और 1 पेनी स्टॉक है। आइए जानते हैं डिटेल में...

2/5

ऑटोमोटिव स्टांपिंग और असेंबली

ऑटोमोटिव स्टांपिंग और असेंबली के शेयर की कीमत वर्तमान में 615.25 रुपये हैं। पांच साल में यह शेयर 1700% तक चढ़ा है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 34 रुपये थी।

3/5

बनारस होटल

बनारस होटल के शेयर के दाम अभी 8,164 रुपये हैं। पांच साल में इसने 500% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर 1400 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचे हैं।

4/5

आर्टसन इंजीनियरिंग

आर्टसन इंजीनियरिंग के शेयर के भाव वर्तमान में 169.60 रुपये के भाव पर हैं। पांच साल में यह शेयर 350% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 40 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

5/5

टीआरएफ

टीआरएफ के शेयर वर्तमान में 412 रुपये पर हैं। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 128 रुपये थी। यानी इस दौरान इसने 221% का रिटर्न दिया है।