Stock Market Crash: शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल चल रहा है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 112 अंक के नुकसान में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बीच बाजार में कई शेयर आधे प्राइस से भी नीचे आ गए। आज हम आपको ऐसे 10 स्मॉल-कैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 70% से अधिक की गिरावट देखी गई है। अधिकतर स्टॉक अब अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब मंडरा रहे हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...
1. जय कॉर्प - स्टॉक में इस साल अब तक 71% की गिरावट आई है। यह 1 जनवरी 2025 के 310 रुपये से गिरकर 95 रुपये पर आ गया है।
2. सुरतवाला बिजनेस ग्रुप - इस साल अब तक स्टॉक में 72% की गिरावट आई है। यह 1 जनवरी को 130 रुपये से घटकर 40 रुपये पर आ गया है।
3. वकरंगी - इस साल अब तक स्टॉक 61% गिरकर 14 रुपये पर आ गया है। 1 जनवरी को इसकी कीमत 34 रुपये थी।
4. बेस्ट एग्रोलाइफ- इस साल अब तक यह स्टॉक 58% गिरा है। इस दौरान इसकी कीमत 621 रुपये से 261 रुपये पर आ गया है।
5. जेन टेक्नोलॉजीज इस साल अब तक यह शेयर 58% गिर गया है। इस दौरान इसकी कीमत 2480 रुपये से घटकर 1,031 रुपये रह गया।
6. क्विक हील टेक्नोलॉजीज स्टॉक में 57% की गिरावट आई है। यह 1 जनवरी के 660 रुपये से घटकर 278 रुपये हो गया है।
7. प्रिसिजन कैमशाफ्ट इस साल अब तक स्टॉक 54% गिरकर 358 रुपये से 166 रुपये पर आ गया है।
8. ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक इस साल अब तक 55% टूट गया। इस दौरान इसकी कीमत 357 रुपये से घटकर 158 रुपये पर आ गया।
9. समिट सिक्योरिटीज स्टॉक में इस साल अब तक 54% की गिरावट आई है। इस दौरान इसकी कीमत 1,397.90 रुपये हो गई। 1 जनवरी को यह 3058 रुपये के भाव पर मिल रहा था।
10. सूरज एस्टेट डेवलपर्स इस साल अब तक यह स्टॉक 52% गिरकर 1 जनवरी 2025 को 617 रुपये से 297 रुपये पर आ गया है।