दिवाली बाद होगी स्कूलों में छुट्टी? बच्चों को प्रदूषित हवा से बचाने को दिल्ली में ऑनलाइन क्लास पर भी विचार
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के स्कूलों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। दिवाली के बाद छोटी कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के स्कूलों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। दिवाली के बाद छोटी कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही बदलते मौसम का असर छात्रों की अटेंडेंस पर भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को मयूर विहार फेज तीन स्थित एक स्कूल में छात्रों को मास्क वितरित किए गए। साथ ही छात्रों को दिवाली पर पटाखे नहीं जलाने की शपथ भी दिलाई गई।
बच्चों को जागरूक कर रहे : रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बताया कि स्कूली छात्रों को प्रदूषण के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। स्कूल में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी चल रहा है। स्कूल परिसर में प्रदूषण के संबंध में सभी उचित कदम उठाए गए हैं।
छोटी क्लास के छात्र बीमार हो रहे : विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा ने बताया कि बदलते मौसम का असर स्कूली छात्रों और टीचर्स पर भी देखने को मिल रहा है। छोटी क्लास के छात्र बीमारी हो रहे हैं। प्रदूषण भी इसका एक कारण हो सकता है। अभी छात्रों की मैदान संबंधी गतिविधियों को बंद नहीं किया है। इस बार बरसात का मौसम लंबा होने से मैदान गीले रहे थे, जिससे छात्रों की खेल संबंधित गतिविधियां भी कम हुईं थीं।
ऑनलाइन कक्षा की तैयारियां में जुटे : शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने कहा कि दिवाली के बाद छोटी क्लास के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा पर विचार किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किसी आदेश के बाद ही ऑनलाइन कक्षा के संबंध में कुछ कदम उठाएंगे।
विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए
मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए गुरुवार को स्कूली छात्रों को मास्क वितरित किए गए हैं। अभिभावकों से अनुरोध है कि वह बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। छात्रों को शपथ दिलाई है कि वह इस बार दीपावली का उत्सव दीप जलाकर मनाएंगे।
बढ़ते वायु प्रदूषण पर छात्रों ने विचार रखे
वहीं, लाजपत नगर स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में गुरुवार को विमर्श मॉडल यूनाइटेड नेशन (एमयूएन) के दूसरे संस्करण का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वोदय विद्यालय के प्राथमिक कक्षा के छात्रों ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। 110 छात्रों ने 75 देशों के प्रतिनिधियों के तौर पर सतत विकास लक्ष्य, खतरनाक रसायनों, वायु, जल और मिट्टी प्रदूषण सहित कई दूसरे विषयों पर अपने विचार रखें। एमयूएन में शिक्षा सचिव अशोक कुमार ने महासचिव की भूमिका निभाई। वहीं, शिक्षा निदेशालय की शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी ने छात्रों के प्रयास और समर्पण की सराहना की। निदेशालय की नर्सरी प्राइमरी शाखा की उप शिक्षा निदेशक डॉ. कंचन जैन ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी का धन्यवाद किया।