Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why did Kejriwal remain silent on the attack on Saif Ali; Sachdeva himself told the reason

सैफ पर हुए हमले का आरोपी बांग्लादेशी निकला, तो साध ली चुप्पी; केजरीवाल पर भड़के दिल्ली BJP चीफ

  • सचदेवा ने कहा कि अवैध बांग्लादेशियों को 10,000 रुपए AAP के ओखला विधायक और अन्य नेता देते हैं। उन्होंने कहा अवैध आधार कार्ड बनवाने के साथ ही उनके फर्जी वोटर आई कार्ड बनाने का काम भी AAP कर रही है।

Sourabh Jain वार्ता, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद AAP (आम आदमी पार्टी) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले को शर्मनाक बताने वाले केजरीवाल अब चुप क्यों हैं।

सचदेवा ने रविवार को कहा कि 'सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद केजरीवाल ने सहानुभूति बटोरने के लिए कहा था कि वह राष्ट्र की धरोहर हैं, इसलिए यह घटना बहुत शर्मनाक है, लेकिन जब पता चला कि हमलावर बांग्लादेशी नागरिक है, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।'

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जो सैफ अली खान पर हमला होने पर बहुत चिन्ता में थे, अब उनकी जिम्मेदारी है कि वह हमला करने वाले बांग्लादेशी शख्स की निंदा करें।'

उन्होंने कहा कि 'भाजपा पहले दिन से कह रही है कि दिल्ली ही नहीं देश भर में रोहिग्या और बांग्लादेशी सुरक्षा के लिए खतरा हैं, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को आश्रय देते हैं, उन्हें पालने का काम करते हैं।'

सचदेवा ने कहा कि अवैध बांग्लादेशियों को 10,000 रुपए AAP के ओखला से विधायक और अन्य नेता देते हैं। उन्हें मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा अवैध आधार कार्ड बनवाने के साथ ही उनके फर्जी वोटर आई कार्ड बनाने का काम भी AAP कर रही है। इसलिए सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स के तार किस-किस से जुड़े हुए हैं, इसका खुलासा केजरीवाल करें।

ये भी पढ़ें:...तो ऐसे हमले आप पर होते रहेंगे, अरविंद केजरीवाल से ऐसा क्यों बोली BJP
ये भी पढ़ें:उनका हावभाव और दुस्साहस…; सैफपर हमले के आरोपी के बांग्लादेशी लिंक पर मनोज तिवारी
ये भी पढ़ें:AAP की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी समेत किनके नाम?
ये भी पढ़ें:पीएम जमीन दें, घर दिल्ली सरकार बनवाएगी; अरविंद केजरीवाल ने फेंका एक और पासा
अगला लेखऐप पर पढ़ें