Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Promise to build Home For cleaning Staff If PM Modi Gives Land

पीएम जमीन दें, घर दिल्ली सरकार बनवाएगी; अरविंद केजरीवाल ने फेंका एक और पासा

  • दिल्ली के सभी सफाई कर्मचारियों और अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सभी सफाई कर्मचारियों और अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र सरकार जमीन दे दे तो दिल्ली सरकार वहां सफाई करमचारियों के लिए घर बनवा देगी। उन्होंने कहा, पहले यह योजना सफाई कर्मचारियों के लिए लाइ जाएगी फिर बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी दिल्ली सरकार घर बनाएगी।

उन्होंने कहा, सफाई कर्मचारी जब रिटायर हो जाता है तो सड़क पर आ जाता है। उसके पास इतने पैसे नहीं होते कि घर खरीद सके। उन्हें झुग्गी में रहना पड़ता है। आज मैंने प्रधानमंत्री को लेटर लिखा है कि दिल्ली में सरकारी कर्माचारियों के लिए योजना बनाई जाए, जिसके तहत सब्सिडी पर केंद्र सरकार जमीन दे दे तो घर दिल्ली सरकार बनाएगी और इसे सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा एनडीएमसी और दिल्ली नगर के सफाई कर्मचारियों से इस योजना की शुरुआत की जाए। इसके तहत केंद्र सरकार जमीन दे, दिल्ली सरकार उस पर घर बनवा दे। इसके बाद सफाई कर्मचारी अपनी रिटायरमेंट से पहले आखिरी के कुछ सालों में अपनी सैलरी से किश्ते कटवाए ताकी रिटायरमेंट के बाद उनके पास एक घर हो। उन्होंने कहा, यह योजना गरीबों के बारे में है, ऐसे में उम्मीद करता हूं कि पीएम मोदी इसके लिए राजी होंगे।

क्या है पूरी स्कीम, अरविंद केजरीवाल ने समझाया

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस हाउजिंग स्कीम की शुरुआत एमसीडी और एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों से की जाएगी। इसके अंदर जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी। नौकरी के दौरान ही सफ़ाई कर्मचारी किश्तों में घर ख़रीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वह इसमें शिफ्ट हो सकेंगे

अगला लेखऐप पर पढ़ें