...तो ऐसे हमले आप पर होते रहेंगे, अरविंद केजरीवाल से ऐसा क्यों बोली BJP
- BJP Slams Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि कल चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है। हालांकि बीजेपी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल उनसे सवाल पूछ रहे तीन लोगों पर गाड़ी चढ़वा दी।
BJP Slams Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ईंट पत्थरों से हमला किए जाने के पार्टी के दावों के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर सवाल पूछना हमला है तो ऐसे हमले होते रहेंगे।
मनोज तिवारी ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने 10 साल तक राज किया और दिल्ली की जनता ने उनसे सवाल पूछे तो वह आक्रामक हो गए। उन्होंने कहा, कल यही हुआ। कल जब लोगों ने उनसे सवाल पूछे तो जवाब देने के बजाय उन्होंने उन पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की।
मनोज तिवारी ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल जी, दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछेगी, आपको भागने नहीं देगी अगर सवाल पूछना हमला है तो ऐसे हमले आप पर होते रहेंगे।
हमले पर बीजेपी और ‘आप’ के अलग-अलग दावे
मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी अलग-अलग दावे कर रही है। एक तरफ ‘आप’ ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंट पत्थरों से हमले किए गए तो वहीं नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि जब तीन लोगों ने अरविंद केजरीवाल से नौकरी को लेकर सवाल पूछने की कोशिश की तो अरविंद केजरीवाल की गाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी गई। प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि इस दौरान केजरीवाल गाड़ी के अंदर थे और तीनों युवकों के मुताबिक केजरीवाल ने ही ड्राइवर को उन पर गाड़ी चढ़ाने का इशारा किया था।