उनका हावभाव और दुस्साहस…; सैफ अली खान पर हमले के आरोपी के बांग्लादेशी लिंक पर मनोज तिवारी
- सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बांग्लादेसी है और भारत में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।
बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने के आरोपी को मुंबई पुलिस ने दबोच लिया है। उसे थाने से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह एक बांग्लादेसी नागरिक है जिसकी पहचान 30 साल के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की गई है। आरोपी को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा है। पुलिस ने आरोपी की 14 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी थी। हालांकि दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। वहीं आरोपी के बांग्लादेसी होने की खबर पर दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने चिंता जताई है।
दरअसल पुलिस दावा कर रही है कि बंगलादेश के नागरिक शहजाद ने भारत में अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से कुछ चीजें बरामद की हैं, जिससे पता चलता है कि वह भारतीय मूल का नहीं है। उधर आरोपी के वकील का कहना है कि वह बांग्लादेशी नहीं बल्कि भारतीय नागरिक है। सियासी गलियारों में भी मामले को लेकर चर्चा होने लगी है।
दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से आरोपी के बांग्लादेशी होने के दावे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर इसमें सच्चाई है तो यह चिंताजनक है। हमने ऐसे जघन्य अपराधों में अवैध घुसपैठियों का हाथ देखा गया है। उनकी कार्यप्रणाली अवैध घुसपैठियों जैसी ही है। उनका हावभाव, दु्स्साहस, बांग्लादेशी जो घुसपैठ करके आ रहे है, उन लोगों की हरकतें ऐसी हो रही है। । पुलिस को जांच करनी चाहिए। लेकिन यह चिंताजनक है। इस मामले में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए हमें इस बात की संतुष्टि है कि सैफ ठीक हो रहे हैं, वह जल्द ठीक हो।
इससे पहले पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा था कि पुलिस की सूचना के आधार पर शहजाद को पड़ोसी शहर ठाणे से गिरफ्तार किया गया।शहजाद करीब चार महीने से मुंबई में रह रहा हैं। वह एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा हुआ था। अधिकारी ने कहा अपराध के पीछे का मकसद डकैती था। गेदाम ने बताया कि मुंबई पुलिस और अपराध शाखा की टीमें आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
भाषा से इनपुट