Hindi Newsएनसीआर न्यूज़We have distributed spy cameras in Delhi, Arvind Kejriwal arrangements for the elections

दिल्ली में हमने जासूसी कैमरे बांट दिए हैं; चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल का इंतजाम

  • अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए जनता को संदेश देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी ने गुंडागर्दी रोकने के लिए पूरी दिल्ली में बहुत बड़े स्तर पर जासूसी कैमरे बांटे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में हमने जासूसी कैमरे बांट दिए हैं; चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल का इंतजाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान लगभग अपने अंतिम चरण में है। इस बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए जनता को संदेश देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी ने गुंडागर्दी रोकने के लिए पूरी दिल्ली में बहुत बड़े स्तर पर जासूसी कैमरे बांटे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने क्या इंतजाम किए हैं।

दिल्ली पुलिस को पूरी गुंडई से उतारने का आरोप

केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हार के डर से कुछ भी करेगी। उन्होंने कहा कि खबर आ रही है कि बीजेपी द्वारा सारे कानून और संविधान एक तरफ करके दिल्ली पुलिस को पूरी गुंडई पर उतारा जाएगा। ये लोग अपने खूब सारे गुंडों का इस्तेमाल करके लोगों को डराएंगे-धमकाएंगे। केजरीवाल ने आगे अपनी बात रखते हुे कहा कि आम आदमी पार्टी ने इसी गुंडागर्दी रोकने के लिए पूरी दिल्ली में बहुत बड़े स्तर पर जासूसी कैमरे बांटे हैं।

ये भी पढ़ें:जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2BHK नहीं दिखते: PM मोदी

झुग्गियों में बांटे गए स्पाई कैम और बॉडी कैम

केजरीवाल ने कहा कि आप ने इस गुंडागर्दी को रोकने के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किया है। हम पूरी दिल्ली के अंदर झुग्गियों में स्पाई कैम और बॉडी कैम दे रहे हैं। केजरीवाल ने मेसेज को साफ करते हुए कहा कि बॉडी कैमरा से सारी रिकॉर्डिंग हो जाती है। स्पाई कैम छुपा हुआ कैमरा होता है यानी जासूसी कैमरा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जगह-जगह ये गरीब तबकों में ये कैमरे बांट दिए गए हैं।

मीडिया के लोग भी रात भर झुग्गियों में सोएंगे

ये जासूसी कैमरे हमने वॉलंटियर, समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दे दिए हैं। अगर बीजेपी कुछ भी करती है तो ये सब तुरंत कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगा और फिर हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि कई मीडिया वाले रात में झुग्गियों में सोने के लिए तैयार हो गए हैं। अगर बीजेपी के गुंडे किसी भी तरह की बदमाशी करते हैं, तो वहीं से रात में लाइव टेलीकास्ट होगा। केजरीवाल ने कहा कि हमने कई मीडिया हाउस से बात कर ली है।

वोट डालने से रोकने की प्लानिंग का आरोप

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि लोग आपके पास आएंगे और तीन-चार हजार रुपये में काली स्याही लगवाकर वोट डालने के लिए कहेंगे। केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे कई झुग्गियों से फोन आए हैं कि ये लोग घर-घर जाकर कह रहे हैं कि चुनाव से पहले वाली रात को आएँगे और वोट घर पर डलवाकर जाएंगे। इसके बाद केजरीवाल ने जनता को चेताते हुए कहा कि वोट घर पर नहीं डल सकता है। वो केवल आपकी उंगली पर काली स्याही का निशान लगाने आ रहे हैं ताकि आप वोट डालने ना जा सकें।

ये भी पढ़ें:जिस बदमाश ने खुदको गोली से उड़ाया, मरने की पुष्टि के बाद कैसे हुआ जिन्दा?
ये भी पढ़ें:झारखंड का बढ़ा पारा, बीते साल से 4 डिग्री अधिक रहा तापमान; जानिए मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार के 3 अफसरों पर लटकी तलवार, जानिए किन आरोपों में फंसे अधिकारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें