Hindi Newsएनसीआर न्यूज़vikas divyakirti should join bjp and fight against avadh ojha social media users demands

अवध ओझा के बाद क्यों विकास दिव्यकीर्ति की हो रही इतनी चर्चा, क्या उठ गई डिमांड

राजनीति में एंट्री लेने के बाद जहां एक बार फिर अवध ओझा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं तो उन्हीं की तरह वायरल होने वाले एक और शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति की भी खूब चर्चा हो रही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on
अवध ओझा के बाद क्यों विकास दिव्यकीर्ति की हो रही इतनी चर्चा, क्या उठ गई डिमांड

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने वाले मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने अपनी पुरानी इच्छा के मुताबिक राजनीति में प्रवेश पा लिया है। ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। उनका दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ना भी तय बताया जा रहा है। राजनीति में एंट्री लेने के बाद जहां एक बार फिर अवध ओझा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं तो उन्हीं की तरह वायरल होने वाले एक और शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति की भी खूब चर्चा हो रही है। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि वे दिल्ली में अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति का चुनावी मुकाबला देखना चाहते हैं। कई भाजपा को सलाह दे रहे हैं कि दिव्यकीर्ति को अवध ओझा की सीट से उतारा जाए।

दरअसल, अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति दोनों ही यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए कोचिंग देते हैं। दोनों अपने पढ़ाने के खास और सरल अंदाज को लेकर मशहूर हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। युवाओं के बीच लोकप्रिय दोनों शिक्षकों की अक्सर तुलना होती है तो कई बार उन्हें प्रतिद्वंद्वी के तौर पर भी देखा जाता है। ऐसे में जब अवध ओझा ने राजनीति में प्रवेश किया तो विकास दिव्यकीर्ति की चर्चा भी लाजिमी है।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स एक्स, फेसबुक से इंस्टाग्राम तक पर लोग अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति के बीच मुकाबला देखने की इच्छा जाहिर करने लगे। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'अगर अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति राजनीति में आमने-सामने आते हैं, तो यह राजनीति में एक दिलचस्प मुकाबला साबित होगा।' विकू सचान नाम के एक यूजर ने कहा, 'अवध ओझा सर और विकास दिव्यकीर्ति सर को दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक सीट से टिकट देनी चाहिए।' लीला नाम की एक यूजर ने कहा कि अवध ओझा के सामने बीजेपी को विकास दिव्यकिर्ति को उतारना चाहिए। ताकि मुकाबला रोचक हो जाए।

सुभम पांडे नाम के एक यूजर ने तो एक दम आगे बढ़कर विकास दिव्यकीर्ति को सीएम दावेदार देखने की इच्छा जाहिर कर दी। वह लिखते हैं, 'बस खबर आ जाए विकास दिव्यकीर्ति ने बीजेपी ज्वाइन कर ली और मुख्यमंत्री पद के दावेदार बनाए गए। बस मजा आ जाए।' हालांकि, खुद विकास दिव्यकीर्ति की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन उनके कुछ पुराने वीडियो के जरिए लोग उनकी राजनीतिक विचारधारा भांपने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं। दिल्ली में अगले साल जनवरी-फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें