Hindi Newsएनसीआर न्यूज़The whole Delhi is waiting for this, Virendra Sachdev's big attack on Kejriwal

दिल्ली की जनता इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रही; वीरेंद्र सचदेव का केजरीवाल पर जुबानी हमला

  • आगामी विधानसभा चुनावों में राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 विधायकों का आंकड़ा जरूरी है।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव का कहना है कि दिल्ली की जनता चुनावों की तारीख का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है, ताकि वह आपदा यानी आम आदमी पार्टी की सरकार को हटा सके और भाजपा को सत्ता में ला सके। सचदेव ने यह बात चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले कही। इसके साथ ही उन्होंने AAP के भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के कैम्पेन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर वो भ्रष्टाचार की बात करें तो उन्हें सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को हटाना होगा।

पीटीआई से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेव ने कहा, 'चुनावों की तारीखों का दिल्ली की जनता बड़ी बेसब्री से उसका इंतजार कर रही है और भाजपा अब दिल्ली के इस कलंक को इस आपदा को दिल्ली से हटाने के लिए संकल्पबद्ध है, दिल्ली की जनता के साथ और हम सब ने दिल्ली की जनता के साथ यह ठाना है, कि आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है।'

'…तो उन्हें केजरीवाल को सबसे पहले हटाना होगा'

इसके बाद जब उनसे AAP के प्रचार अभियान 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत हमारी मांग नहीं, हमारी जिद है' के बारे में पूछा गया तो सचदेव ने हंसते हुए कहा, ‘ओहो अगर वो भ्रष्टाचार की बात करें तो उन्हें सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को हटाना होगा।’

आगे उन्होंने कहा, ‘यह सीएजी रिपोर्ट मेरे पास है, अरविंद केजरीवाल कमाल है, तुम्हारे भ्रष्टाचार का, शीशमहल की तुम बात नहीं करते, शराब घोटाले की बात नहीं करते, जलबोर्ड घोटाले की बात नहीं करते और जो सीएजी की रिपोर्ट कह रही है, एक नहीं दो नहीं, सैकड़ों कीर्तिमान तुमने भ्रष्टाचार में बनाए हैं।’

सचदेव ने कहा, 'अगर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी अगर भ्रष्टाचार की बात करती है, तो निज पर शासन फिर अनुशासन, सबसे पहले आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई करना होगी।'

'दिल्ली में "डबल इंजन" सरकार बनेगी'

वहीं चुनाव की घोषणा होने के बाद सचदेव ने विश्वास जताया कि 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दिल्ली में "डबल इंजन" वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी एक महत्वपूर्ण दिन होगा क्योंकि 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता दिल्ली का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा, "5 फरवरी को 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता नई दिल्ली, बेहतर दिल्ली और खूबसूरत दिल्ली बनाने के लिए वोट करेंगे।"

सचदेवा ने भरोसा जताया कि 8 फरवरी के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की 'डबल इंजन सरकार' का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा, 'यहां कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) खिलेगा।"

दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इस दौरान 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चुनावों की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और इनमें 83.49 लाख पुरुष तथा 71.74 लाख महिलाएं हैं।

उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख है जबकि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की संख्या 2.08 लाख है। कुमार ने बताया कि राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे और इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे।

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 विधायकों की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:पूरी ताकत लगा दीजिए; दिल्ली में चुनावी बिगुल बजते ही केजरीवाल की अपील
ये भी पढ़ें:दिल्ली में 70 सीटों पर AAP ने किसे कहां से उतारा, कांग्रेस के 48; BJP के 29 नाम
ये भी पढ़ें:LIVE: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, ECI ने सभी 'शंकाओं' को भी किया दूर
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री,BJP के पक्ष में ऑटो वालों से कर आए 2 बड़े वादे
अगला लेखऐप पर पढ़ें