भाजपा के लिए समर्थन मांगने नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री, ऑटो रिक्शा चालकों से कर आए दो बड़े वादे
- रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलमंत्री ने वहां मौजूद ऑटोरिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की। जहां उन्होंने उनकी शिकायतें सुनीं और उनके काम करने की स्थिति में सुधार के लिए समाधान करने का वादा किया।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने कुलियों और ऑटो रिक्शा चालकों के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव भी मौजूद थे। यहां पर इन दोनों नेताओं ने भाजपा के लिए प्रचार करते हुए वहां मौजूद लोगों को माला पहनाई, बदले में पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने रिक्शा चालकों से दो बड़े वादे भी किए।
रेलवे स्टेशन पर अपनी इस विजिट के दौरान रेलमंत्री ने स्टेशन पर मौजूद ऑटोरिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की। जहां उन्होंने उनकी शिकायतें सुनीं और उनके काम करने की स्थिति में सुधार के लिए समाधान करने का वादा किया।
ऑटोरिक्शा चालकों से मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान वैष्णव ने पार्किंग शुल्क को आधा करने और कड़ाके की ठंड व मॉनसून के दौरान रिक्शा चालकों को राहत देने के लिए स्टेशन पर एक 'आरामघर' (रेस्टरूम) बनाने का वादा किया। जब ये दोनों भाजपा नेता यहां पहुंचे तो स्टेशन पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जोरदार नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया।