Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal reaction on delhi assembly election date announcement

पूरी ताकत लगा दीजिए; दिल्ली में चुनावी बिगुल बजते ही केजरीवाल की अपील

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होगा, जबकि 8 को नतीजे घोषित होंगे। चुनावी बिगुल बजने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत लगाने की अपील की। उन्होंने जीत का भरोसा भी जताया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव काम की राजनीति बनाम गाली की राजनीति का होने जा रहा है। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम जरूर जीतेंगे।'

'आप' लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने के इरादे से चुनाव में उतरने जा रही है। हालांकि, इस बार उसे 10 साल की एंटी इंनकंबेंसी का भी सामना करना होगा। 'आप' का मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है, जबकि 'आप' के उदय से पहले लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाली कांग्रेस भी पूरा दम लगाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है।

भाजपा ने कथित 'शीशमहल', कथित शराब घोटाले, यमुना प्रदूषण, कई इलाकों में गंदे पानी आपूर्ति जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाकर 'आप' को घर रही है। वहीं सत्ताधारी 'आप' जनता के बीच जाकर कह रही है कि यदि भाजपा सत्ता में आ गई तो मुफ्त वाली स्कीमों को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, खुद पीएम मोदी ने कहा है कि भाजपा सरकार इन योजनाओं को बंद नहीं करेगी।

आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में 'आप' ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, 2015 में पार्टी ने 67 सीटों पर कब्जा जमया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें