Hindi Newsएनसीआर न्यूज़The wedding procession and the mandap are ready, only the groom is not known, Gopal Rai targeted the BJP

बारात और मंडप तैयार, बस दूल्हा का पता नहीं; गोपाल राय ने CM फेस पर BJP को कसा तंज

  • गोपाल राय ने भाजपा का घेराव करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार हो रहा है, उसका निरीक्षण भी हो रहा है। बस दूल्हा कौन है, ये नहीं पता है किसी को।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
बारात और मंडप तैयार, बस दूल्हा का पता नहीं; गोपाल राय ने CM फेस पर BJP को कसा तंज

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों को अपने नाम करके जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन जनता के सामने सीएम का चेहरा अब तक सामने नहीं आया है। इस पर आप नेता गोपाल राय ने भाजपा का घेराव करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि बारात तैयार है, मंडप भी तैयार हो रहा है, उसका निरीक्षण भी हो रहा है। बस दूल्हा कौन है, ये नहीं पता है किसी को। जानिए गोपाल राय ने और क्या कुछ कहा...

राय ने बताई अब तक की परंपरा

गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अभी तक सीएम का चुनाव नहीं कर पाई है। या फिर कोई इतना बड़ा रहस्य है, जिसको वो छिपाना चाहती है। जिसकी वजह से सब कुछ हो रहा है, सिवाए एक मुख्यमंत्री के चुनाव के। गोपाल राय ने बताया कि आमतौर पर अब तक परंपरा रही है कि चुनाव के पश्चात जो भी पार्टी होती है, वह अपने विधायक दल के साथ बैठक करती है और बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता है।

ये भी पढ़ें:आप तो कुर्सी पर बैठकर भी CM नहीं रहीं, आतिशी को भाजपा का तंज भरा जवाब

सब-कुछ हो रहा है, लेकिन…

विधायक दल का ये नेता, मुख्यमंत्री का दावेदार होता है और अपना दावा प्रस्तुत करता है। इसके साथ ही अपने मंत्रिमंडल का नाम राष्ट्रपति या राज्यपाल को देता है। गोपाल राय ने बताया कि वहां से मंजूरी होने के बाद शपथ की तारीख दी जाती है। और इसके बाद उसकी तैयारी होती है। मगर यहां सबकुछ हो रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सीएम का कोई अता-पता नहीं है।

आतिशी के सवाल पर भाजपा ने बोला था हमला

कल कार्यवाहक सीएम आतिशी ने भी इसी तरह का सवाल किया था, तो इस पर भाजपा का तीखा पलटवार सामने आया था। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सचदेवा ने जवाब देते हुए कहा था कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पूछ रही हैं कि सीएम कोन हैं। आप एक ऐसा उदाहरण हैं, जो कुर्सी पर रहकर भी सीएम नहीं बनी। 5 महीने आपका मुख्यमंत्री जेल में रहा, क्या उस समय दिल्ली को बताया था कि कौन है मुख्यमंत्री। वो आदमी जो चोरी और दलाली के आरोप में जेल में था, जमानत पर बाहर है आज भी। एक बार भी बोला है कि मुख्यमंत्री कौन है।

ये भी पढ़ें:सिर खुजाने तक की फुर्सत नहीं होगी; AAP के टॉप तीन नेताओं को BJP की चेतावनी
ये भी पढ़ें:दिल्ली की हार के बाद केजरीवाल के लिए गुजरात से आई खुशखबरी
अगला लेखऐप पर पढ़ें