Hindi Newsएनसीआर न्यूज़You are not a CM even after sitting on the chair, BJP sarcastic reply to Atishi

आप तो कुर्सी पर बैठकर भी CM नहीं रहीं, आतिशी को भाजपा का तंज भरा जवाब

  • बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप तो कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं रहीं। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि हम हारी हुई आप की किसी भी प्रतिक्रिया पर जवाब देने से बचते हैं, क्योंकि ये हारे-हताश लोग हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
आप तो कुर्सी पर बैठकर भी CM नहीं रहीं, आतिशी को भाजपा का तंज भरा जवाब

आम आदमी पार्टी की नेता और कार्यकारी सीएम आतिशी ने बीजेपी पर बिजली गुल होने और सीएम चेहरे समेत कई मामलों में सवाल किए। इस पर भाजपा का तंज भरा जवाब सामने आया है। बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप तो कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं रहीं। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि हम हारी हुई आप की किसी भी प्रतिक्रिया पर जवाब देने से बचते हैं, क्योंकि ये हारे-हताश लोग हैं। आइए जानते हैं बीजेपी और सचदेवा की तरफ से क्या कुछ कहा गया।

आप तो कुर्सी पर बैठकर भी CM नहीं रहीं

सचदेवा बोले कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पूछ रही हैं कि सीएम कोन हैं। आप एक ऐसा उदाहरण हैं, जो कुर्सी पर रहकर भी सीएम नहीं बनी। सचदेवा ने कहा कि मजे की बात यह है कि हमसे सवाल कौन पूछ रहा है, आम आदमी पार्टी- आतिशी मार्लेना। 5 महीने आपका मुख्यमंत्री जेल में रहा, क्या उस समय दिल्ली को बताया था कि कौन है मुख्यमंत्री। वो आदमी जो चोरी और दलाली के आरोप में जेल में था, जमानत पर बाहर है आज भी। एक बार भी बोला है कि मुख्यमंत्री कौन है। हमे बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन है।

ये भी पढ़ें:AAP के लिए 13 दिन का शोक मनाएं आतिशी, BJP का बड़ा हमला; दिल्ली CM पर क्या कहा

आपकी पार्टी ही आपको नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं

आतिशी मार्लेना आपके पास बचा नहीं है कुछ कहने को। सचदेवा ने कहा कि किस्मत से आप विधायक तो बन गईं पर आपकी पार्टी के लोग ही आपको नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं है। जिस पद पर भी आप हैं, आपको उसकी भी गरिमा का ध्यान नहीं है। सचदेवा ने हमला करते हुए कहा कि झूठ बोलना और अर्नगल आरोप लगाना आपके जीन्स में है। ये उनको ट्रेनिंग में सिखाया गया है। सचदेवा बोले कि इसमें आपका कसूर कम लगता है। आपसे कहीं ज्यादा सीनियर विधायक मतीन अहमद, कुल्दीप, गोपाल राय, संजीव झा ये सब वो लोग हैं, जो आपको अपना नेता बनाने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा में कौन बनेगा नेता विपक्ष? आतिशी, गोपाल राय सहित रेस में कौन
ये भी पढ़ें:किन इलाकों में हुआ पावर कट? आतिशी के आरोपों पर BJP न मांग लिया सबूत
ये भी पढ़ें:8 मार्च तक महिलाओं को पैसे देने का था वादा, एक बहाना बना सकती है BJP: आतिशी
अगला लेखऐप पर पढ़ें