Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP Big Warning To Arvind Kejriwal Atishi Manish Sisodia Wont Get Time to Scratch Head

सिर खुजाने तक की फुर्सत नहीं होगी; BJP की अरविंद केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया को बड़ी चेतावनी

  • वीरेंद्र सचदेवा आतिशी के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे जिनमें उन्होंने कहा था कि 10 दिन बीच जाने के हाद भी बीजेपी को दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मिल पाया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 48 विधायकों में से किसी पर विश्वास नहीं रख पा रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
सिर खुजाने तक की फुर्सत नहीं होगी;  BJP की अरविंद केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया को बड़ी चेतावनी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के टॉप नेता अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सरकार बनते ही यह तीनों नेता बहुत व्यवस्त होने वाले हैं। इनकी कोर्ट में लगातार पेशी होगी, ऐसे में बेहतर है कि वह अपनी उर्जा बचा कर रखे। दरअसल वीरेंद्र सचदेवा आतिशी के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे जिनमें उन्होंने कहा था कि 10 दिन बीच जाने के हाद भी बीजेपी को दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मिल पाया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 48 विधायकों में से किसी पर विश्वास नहीं रख पा रहे हैं।

वीरेंद सचदेवा ने कहा, पांच महीने जब अरविंद केजरीवाल जेल में रहा, तब बताया था कौन है मुख्यमंत्री। आतिशी मार्लेना आपके पास कुछ बचा नहीं है कहने के लिए। आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी अनेक बार अपने पद की गरिमा को तार-तार किया और आज जब वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं तब भी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे बिना गलत बयानबाजी कर रही हैं।

उन्होंने कहा, जब बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा आएगा और सरकार बनेगी तो आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के पास इतना काम होगा कि आपको सिर खुजलाने का वक्त नहीं मिल पाएगा। आपको रोज पेशी पर जाना होगा। आपने जो चोरियां की हैं और लोगों के साथ जो धोखाधड़ी की है, उसका जवाब देना होगा, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसके लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें और इसे बेकार की चीजों में बर्बाद ना करें।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आतिशी मार्लेना जानती हैं कि वह दोबारा विधायक ज़रूर चुनी गई हैं पर उनके पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं है और ना ही वह संघर्ष शक्ति है जो विपक्ष के नेता में होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, आतिशी मार्लेना जवाब दें कि क्या यह सच नहीं है की 3-5 बार विधायक चुने गये मतीन अहमद, गोपाल राय, संजीव झा, कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह की तो छोड़िए आले मोहम्मद, पुनरदीप सिंह साहनी जैसे परिवार की राजनीति से निकले विधायक हों, कोई भी सुश्री आतिशी मार्लेना को नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकारने को तैयार नहीं है

अगला लेखऐप पर पढ़ें