Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Terrorist Abdul Rehman had to blast in Prayagraj Mahakumbh before attack Ram Mandir in Ayodhya

अब्दुल रहमान को राम मंदिर से पहले महाकुंभ में करना था धमाका, STF की रिमांड में खुलासा

फरीदाबाद के पाली से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने रिमांड के दौरान एक और बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि अयोध्या के अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने से पहले उसे प्रयागराज में महाकुम्भ स्थल पर धमाका करना था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। केशव भारद्वाजFri, 7 March 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
अब्दुल रहमान को राम मंदिर से पहले महाकुंभ में करना था धमाका, STF की रिमांड में खुलासा

हरियाणा में फरीदाबाद के पाली से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने रिमांड के दौरान एक और बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि अयोध्या के अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने से पहले उसे प्रयागराज में महाकुम्भ स्थल पर धमाका करना था। इस काम को अंजाम देने के लिए सीमा पार से उसके आका ने उसे हैंड ग्रेनेड लेने के लिए फरीदाबाद पहुंचने को कहा था, लेकिन पिता के बीमार होने के कारण महाकुम्भ के दौरान वह यहां नहीं आ सका था।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर पर 4 मार्च के बाद हमले का था प्लान, कहां से मिल रहे थे अब्दुल को ऑर्डर

सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) द्वारा संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने रहस्योद्घाटन किया है कि अयोध्या से पहले प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ पर हमला करना था। महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे। ज्यादा भीड़ होने के कारण महाकुम्भ को निशाना बनाया जाना था। महाकुम्भ पर हमला करने के लिए उसे हैंड ग्रेनेड लेने के लिए फरीदाबाद आना था। इसी बीच अचानक से उसके पिता बीमार हो गए। इस वजह से उसने फरीदाबाद की यात्रा रद्द कर दी थी। जब उसके पिता की हालत में सुधार हुआ तो सीमा पार बैठे उसके आका ने उसे अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने का निर्देश दिया था। अयोध्या राम मंदिर पर हमला 4 मार्च के बाद कभी भी करना था। अब एसटीएफ की टीम उसे ग्रेनेड देने वाले स्लीपर सेल की तलाश में जुटी है।

सूत्रों का कहना है कि भारत में सीमा पार से ग्रेनेड ड्रोन के जरिये पहुंचाए जा रहे हैं। हो सकता है कि राजस्थान या पंजाब की सीमा के पास ये ग्रेनेड पहुंचाए गए हों।

ये भी पढ़ें:ISI ने राम मंदिर पर ग्रेनेड की साजिश रची, फरीदाबाद से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

बता दें कि, फरीदाबाद से गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मॉड्यूल से जुड़े कथित संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को 4 मार्च को अयोध्या जाना था, लेकिन गुजरात एटीएस और पलवल एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा 2 मार्च को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अब्दुल रहमान से बुधवार को एनआईए और आईबी की टीम ने पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने कई खुलासे किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें