Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Take care of him, give him water, he looks restless; when PM stopped his speech after seeing worker uneasy

इनको संभालिए, पानी पिलाइए, बेचैन लग रहे हैं; जब कार्यकर्ता की बिगड़ी हालत देख PM ने रोका भाषण

  • दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की 70 सीटों में से 48 सीटें जीतते हुए 27 साल बाद बहुमत पा लिया। पार्टी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी मुख्यालय में एक सभा को संबोधित किया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
इनको संभालिए, पानी पिलाइए, बेचैन लग रहे हैं; जब कार्यकर्ता की बिगड़ी हालत देख PM ने रोका भाषण

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात को भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की जनता और अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए दिल्ली के विकास के लिए किए गए सारे वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान पीएम मोदी का एक अलग अंदाज भी दिखा, जब भाषण के बीच में एक कार्यकर्ता की तबीयत खराब हो गई, जिसे देख पीएम ने अपना भाषण रोक दिया और अन्य लोगों से उसकी मदद करने को कहा।

'इनको संभालिए, शायद तबीयत खराब है'

संबोधन के बीच में प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं की भीड़ में एक कार्यकर्ता को असहज देखकर कहा, 'जरा देखिए, इनको नींद आ रही है, या तबीयत खराब है। जरा डॉक्टर को दिखा लीजिए, कार्यकर्ता को पानी पिला दीजिए। शायद तबीयत ठीक नहीं है इनकी, इनको जरा संभालिए। वो थोड़े अनईजी (बेचैन) लग रहे हैं, आप उनको जरा पानी पिलाइए। वो असजह लग रहे हैं।'

खास बात यह है कि जब यह घटना हुई उस वक्त पीएम के सामने हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ थी, और प्रधानमंत्री सभी तरफ देखकर अपना भाषण दे रहे थे। लेकिन इतनी भीड़ और उत्साह के माहौल में भी पीएम ने अपनी नजर से उस कार्यकर्ता की असहजता को भांप लिया और तुरंत उसकी मदद करने के लिए कहा। इस दौरान उसकी मदद मिलने तक उन्होंने अपना संबोधन भी रोककर रखा और जब तक वह सामान्य नहीं हुआ, पीएम उसकी तरफ देखते रहे।

जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘राजस्थान में,यूपी में, हरियाणा में ऐसे पड़ोस के हर राज्य में भाजपा की सरकारें हैं, ये बहुत ही सुखद संयोग है। साथियों इन सभी क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार एक साथ भाजपा की सरकारें हैं। इस एक संयोग से तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘राजनीति में शॉर्टकट के लिए व झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है।’

ये भी पढ़ें:विधानसभा के पहले सत्र में रखी जाएगी CAG रिपोर्ट, भ्रष्टाचार की होगी जांच- PM
ये भी पढ़ें:AAP की हार नहीं हाहाकार, दिल्ली में अब भाजपा सरकार

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है, आज इन राज्यों में करोड़ों माताओं बहनों को आज इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मैं दिल्ली की मातृशक्ति से भी कहता हूं कि चुनाव में उनसे किया वादा जरूर पूरा किया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें