पाकिस्तान के ISI हैंडलर के संपर्क में था यूपी का नौमान इलाही, जासूसी के आरोप में पानीपत से पकड़ा गया
हरियाणा पुलिस ने एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पानीपत से पकड़ा है। वह पाकिस्तान की प्रमुख सैन्य खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर के संपर्क में था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी नौमान इलाही एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था।

हरियाणा पुलिस ने एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पानीपत से पकड़ा है। वह पाकिस्तान की प्रमुख सैन्य खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर के संपर्क में था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी नौमान इलाही एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था।
हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में पानीपत से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। 24 साल का यह युवक पाकिस्तान स्थित आईएसआई हैंडलर के संपर्क में भी था। इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान की प्रमुख सैन्य खुफिया एजेंसी है।
युवक नौमान इलाही उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। वह एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। उस पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के बीच इलाही की गिरफ्तारी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर समझौता हुआ था।
नौमान इलाही कथित तौर पर अपनी बहन जीनत और बहनोई इरफान के साथ पानीपत की हाली कॉलोनी में रह रहा था। जीनत और इरफान ने पत्रकारों को बताया कि इलाही ज्यादातर समय फैक्ट्री में ही रहता था या फिर कैराना स्थित अपने घर चला जाता था। उन्होंने बताया कि बीच-बीच में वह कभी-कभी उनके घर भी आ जाता था।
इलाही की गिरफ्तारी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए इरफान ने कहा कि आखिरी बार वह कुछ दिन पहले यहां आया था। उसने कहा था कि वह दिल्ली जा रहा है। उसके बाद पुलिस हमारे घर आई और हमसे पूछताछ की तथा हमारे बयान दर्ज किए। उसकी बहन जीनत ने कहा कि अगर उसने इस तरह की गतिविधि की है जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इलाही ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।