Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़if you are planning to go india gate then read traffic updates first vehicles will not get entry after 10 am diverted from here

इंडिया गेट जाने का है प्लान तो पढ़ लें ट्रैफिक अपडेट, सुबह 10 बजे के बाद वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, यहां जाने से बचें

नव वर्ष के पहले दिन शनिवार को इंडिया गेट पर भीड़ की संभावना को देखते हुए सुबह 10 बजे के बाद यहां वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के मुताबिक,...

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSat, 1 Jan 2022 02:52 AM
share Share

नव वर्ष के पहले दिन शनिवार को इंडिया गेट पर भीड़ की संभावना को देखते हुए सुबह 10 बजे के बाद यहां वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के मुताबिक, वाहनों को सी हैक्सागन, इंडिया गेट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। इंडिया गेट जाने वाले वाहनों को आसपास के अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। 

यहां से वाहन डायवर्ट होंगे

क्यू प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड-जनपथ, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर पैलेस, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड माधव राव सिंधिया रोड-मान सिंह रोड 

चिड़ियाघर में भी भीड़ के आसार 

सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम के चलते इंडिया गेट पर आम लोगों की आवाजाही पहले से बंद है। ऐसे में चिड़िया गेट पर भारी भीड़ होने की संभावना है। दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, भैरों मार्ग, हजरत निजामुद्दीन कट से भैरों मार्ग मथुरा रोड पर आने से परहेज करें।

इन बाजारों में अधिक भीड़ की संभावना

साकेत
ग्रेटर कैलाश
लाजपत नगर
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
हौजखास
डिफेंस कॉलोनी
वसंत विहार
आर.के. पुरम
नेहरू प्लेस
द्वारका
पालम एयर पोर्ट
राजौरी गार्डन इलाका
अशोक विहार इलाका
मॉडल टाउन इलाका
मयूर विहार इलाका 

यहां जाने से बचें

सी-हैक्सागन
इंडिया घर गेट क्षेत्र के आसपास
चिड़िया गेट के आसपास मथुरा रोड पर
भैरों रोड
शेरशाह सूरी रोड
सुब्रमण्यम भारती मार्ग
छत्ता रेल
नेताजी सुभाष मार्ग
अरबिंदो मार्ग
क्रीसेंट मार्ग आदि  

इन मार्गों का प्रयोग करें

रिंग रोड आईएसबीटी से आश्रम, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड, आईएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, मंदिरमार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिज रोड, शेख मुजीबुर रहमान रोड, शंकर रोड आदि

यहां पार्किंग करें

- गोल डाक खाने के पास, कालीबाड़ी मार्ग, पंड़ित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग
- आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास
- कॉपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक
- मिंटो रोड के पास, उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड
- पंचकुइयां रोड के पास आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें