उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की जबकि मेरी... राहुल के हमलों पर केजरीवाल का तगड़ा पलटवार
राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। इस पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया। जानें किसने क्या बातें कही...
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो मोदी जी और केजरीवाल के मुंह से कुछ नहीं निकलता। रैली के बाद राहुल के हमलों पर अरविंद केजरीवाल के जोरदार पलटवार किया।
उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, लेकिन मेरी लड़ाई देश को बचाने की है।
दिल्ली में जाति जनगणना कराएगी कांग्रेस- राहुल
राहुल गांधी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मैं देशभर में जाति जनगणना कराने की बात लोकसभा में कह चुका हूं। दिल्ली में भी यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह राष्ट्रीय राजधानी में जाति जनगणना कराएगी। उन्होंने कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो दोनों प्रमुख पार्टियों (भाजपा-आप) के मुखिया के मुंह से कुछ नहीं निकलता।
आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा कर देंगे- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा कर देंगे और जाति जनगणना लोकसभा में राज्यसभा में हम पास करके दिखाएंगे। हम समानता चाहते हैं। मैं वह दिन देखना चाहता हूं जब 500 सबसे बड़ी कंपनियों में पिछड़े वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी वर्ग के लोग मालिक बनें।
कांग्रेस ही देगी भागीदारी- राहुल
उन्होंने कहा कि चाहे बाकी लोग लंबे लंबे भाषण दें, लेकिन भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी दे सकती है। चाहे भोजन का अधिकार हो, जमीन अधिकरण बिल हो ,किसान का कर्ज माफ हो, स्कॉलरशिप हो और संविधान बचाने का काम हो यह सब काम कांग्रेस पार्टी ने आपके साथ मिलकर आपके लिए किया है।
पता लग जाएगा आकी कितनी भागीदारी- राहुल
हमारी सरकार जब दिल्ली में आएगी तो हम जाति जनगणना करके दिखाएंगे और सबको पता लग जाएगा दलितों को पता लग जाएगा कि आपकी दिल्ली में दिल्ली की सरकार में दिल्ली की संस्थाओं में दिल्ली के गवर्नमेंट में कितनी भागीदारी है।
संविधान को खत्म करने में लगी भाजपा- राहुल
राहुल ने कहा कि सरकार की संस्था,व्यापार, न्यायपालिका को आप देख लें। आपको पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी नहीं मिलेंगे। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ वो लोग खड़े हैं जो चाहे कुछ भी हो जाए इस संविधान की रक्षा करेंगे। संविधान में साफ लिखा है कि हिंदुस्तान हर हिंदुस्तानी का है। चाहे उसकी कोई भी जाति हो। कोई भी धर्म हो। लेकिन आजकल भाजपा इस संविधान को खत्म करने में लगी है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।